Home / उत्तराखंड / देहरादून / नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का देहरादून पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत,निवर्तमान अध्यक्ष करण माहरा ने सौंपा कार्यभार, कहा चट्टान की तरह खड़ा रह कर करूंगा गोदियाल का सहयोग

नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल का देहरादून पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत,निवर्तमान अध्यक्ष करण माहरा ने सौंपा कार्यभार, कहा चट्टान की तरह खड़ा रह कर करूंगा गोदियाल का सहयोग

 

देहरादून: उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार देहरादून पहुंचने पर प्रदेश कांग्रेस के नव नियुक्त अध्यक्ष गणेश गोदियाल का आज एयरपोर्ट पर जबरदस्त स्वागत हुआ। एयरपोर्ट पर गोदियाल व उनके साथ आए सीडब्लूसी सदस्य गुरदीप सप्पल, एआईसीसी सचिव काज़ी निजामुद्दीन नव नियुक्त सह प्रभारी मनोज यादव व पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत ,नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व चुनाव प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डॉक्टर हरक सिंह रावत का निवर्तमान अध्यक्ष करण माहरा की ओर से प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, जिला परवा दून अध्यक्ष मोहित उनियाल, प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष ज्योति रौतेला आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया।

एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सैकड़ों की संख्या में उपस्थित कार्यकर्ताओं के गगन भेदी नारों से एयरपोर्ट गूंज उठा। कार्यकर्ताओं ने श्री गोदियाल को फूलों की मालाओं से लाद दिया। श्री गोदियाल सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ जौली ग्रांट हवाई अड्डे से चल कर भामियावाला, डोईवाला, मियांवाला होते हुए रिसपना पुल हरिद्वार रोड से होते हुए घंटाघर और फिर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन २ बजकर दस मिनट पहुंचे जहां सुबह साढ़े दस बजे से ही कार्यकर्ताओं का हुजूम नए अध्यक्ष व अन्य पार्टी नेताओं की इंतजार कर रहे थे।

पार्टी मुख्यालय में गोदियाल का जबरदस्त स्वागत हुआ। पार्टी मुख्यालय में निवर्तमान अध्यक्ष करण माहरा,पूर्व अध्यक्ष प्रीतम सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल समेत प्रियंका सभी विधायक, नव नियुक्त जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष गण व हजारों कार्यकर्ताओं ने श्री गोदियाल व अन्य नेताओं का स्वागत किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *