RTI एक्टिविस्ट और अधिवक्ता विकेश नेगी के खिलाफ देहरादून में मुकदमा दर्ज

आरटीआई कर्ता और अधिवक्ता विकेश सिंह नेगी के खिलाफ देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है वह भी नेहरू कॉलोनी थाना में. बता दे कि विकेश नेगी जाने माने अधिवक्ता हैं जो समय-समय पर आरटीआई दाखिल करके कई बड़े घोटाले का पर्दाफाश कर चुके हैं।

बता दें कि 21 जुलाई 24 को थाना नेहरू कालोनी पर जमीनी धोखाधडी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0: 235/24 धारा: 323, 504, 506, 420, 464, 468, 471 भादवि बनाम विकेश नेगी, विनोद कुमार व राजेन्द्र भट्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

पुलिस ने जानकारी दी कि सभी अभियोग में नामजद अभियुक्त विकेश नेगी ने अपने फेसबुक प्रोफाइल “VIKESH SINGH NEGI” के जरिए खुद के विरूद्ध दर्ज मुकदमे में आत्महत्या करने की धमकी दी थी और इसके लिये उत्तराखण्ड पुलिस, थाना नेहरू कालोनी और अन्य लोक सेवकों के जिम्मेदार होने संबंधी पोस्ट लिखकर उत्तराखण्ड पुलिस, थाना नेहरू कालोनी औश्र अन्य लोक सेवकों के राजकीय कार्य में व्यवधान व दबाव में लेने के लिए उक्त पोस्ट की।

राजकीय कार्य में बाधा डालने और दबाव में लेने के लिए की गई इस पोस्ट के चलते विकेश नेगी के विरूद्ध धारा – 224 बीएनएस के तहत थाना नेहरू कालोनी में अभियोग पंजीकृत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *