डोभाल चौक पर विरोध प्रदर्शन कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने और आरोपी के घर पर पथराव-तोड़फोड़ करने वालों पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

देहरादून : डोभाल चौक पर विरोध प्रदर्शन कर यातायात व्यवस्था को बाधित करने तथा घटना में शामिल अभियुक्त के घर पर पथराव कर तोड़ फोड़ करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध दून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। एसएसपी ने कहा कि शांतिपूर्वक प्रदर्शन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही नही की गई अपितु हिंसक प्रदर्शन करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है।

साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक खबरे प्रसारित करने तथा धर्म, जाति, क्षेत्र, वर्ग के नाम पर लोगो के मध्य वैमनस्यता फैलाने वाले व्यक्तियों को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

डोभाल चौक पर हुई फायरिंग की घटना के विरोध में कुछ व्यक्तियों द्वारा डोभाल चौक के पास शान्तिपूर्वक बैठ कर प्रदर्शन किया जा रहा था। इस दौरान कुछ अराजक तत्वों विनित उर्फ बन्टू ,राम कण्डवाल, सुरेश शाह अनिल डोभाल, आशीष ( जिमवाला ) व 20 -25 अन्य अज्ञात व्यक्ति द्वारा शान्तिपूर्वक बैठे लोगो को उकसाते हुये पुलिया नम्बर 06 चौक तक नारेबाजी की गयी।चौक पर चारो तरफ मोटर साइकिल , स्कूटर व खाली ड्रम लगाकर आम जन मानस के आवागमन को बाधित किया गया, जिससे 06 नम्बर पुलिया के चारो तरफ रोड पर वाहनो की कतारे लग गयी।

इस दौरान उक्त व्यक्तियो द्वारा बाहर से आये पर्यटको को रोक कर उनके साथ अभद्रता भी की गयी तथा 02 घंटे तक यातायात बाधित भी किया गया, इसके पश्चात उक्त व्यक्तियो द्वारा अभियोग में नामजद अभियुक्त देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्धाज के घर पर पत्थराव करते हुये तोड़फोड़ की गयी, जिस पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक रायपुर द्वारा उक्त सम्बन्ध में सम्बन्धित व्यक्तियो के विरुद्ध यातायात बाधित करने तथा अभियुक्त के घर पर तोडफोड करने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0- 239/2024 धारा 147/341/427 भादवी का अभियोग पंजीकृत कराया गया।

पुलिस द्वारा घटना के विरोध में शान्तिपूर्ण ढग से प्रदर्शन करने वाले लोगो के विरुद्ध कोई कार्यवाही नही की गयी, केवल लोगो को उकसाते हुये हिंसक प्रदर्शन करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही उक्त घटना के संबंध में कुछ लोगो के द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक तथ्यों को फैलाते हुए शांति व्यवस्था भंग करने तथा धर्म, जाति , वर्ग , क्षेत्र के नाम पर लोगो के मध्य वैमनस्यता फैलाने का प्रयास किया जा रहा है, ऐसे सभी अराजक तत्वो को पुलिस द्वारा चिन्हित किया जा रहा है, जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

पुलिस का कहना है कि आम जन से अपील है कि घटना के संबंध में यदि उन्हें अपनी कोई बात रखनी है तो कानून के दायरे में रहकर अपनी बात रखें तथा भ्रामक खबरों को फैलाकर लोगों को भड़काने का प्रयास न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *