DGP-SSP समेत अधिकारियों-कर्मचारियों ने देखी ‘फूली’ मूवी, जरूर देखिए कठिन परिस्थितियों के बावजूद कैसे बनी गांव की बच्ची IPS

देहरादून पुलिस लाइन के सम्मेलन कक्ष में आज रविवार को डायरेक्टर अविनाश ध्यानी की फिल्म ‘फूली’ की रिलीजिंग हुई जिसका मुख्य उद्देश्य बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ है। इस फिल्म में बताया गया है कि कैसे पौड़ी गढ़वाल के एक छोटे से गांव की लड़की कठिन परिस्थितियों के बावजूद बिन मां के आईपीएस अधिकारी बनी। पिता शराब के नशे मे रहते थे। इस मूवी में आप देखेंगे कि फूली पढ़ना चाहती थी और कुछ बनन चाहती थी और उसने खुद को कैसे कठिन परिस्थितियों में आईपीएस बनाया और गांव पहुंची और अपने पुराने दिन याद किये।

इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर अविनाश ध्यानी ने बताया कि इस फिल्म में एक बच्ची जो पढना चाहती थी लेकिन उसके घर की परिस्थिति ऐसी थी कि वो‌ स्कूल नहीं जा पाती थी और आखिर में कठिन परिस्थितियों को पार करके कैसे वो आईपीएस बनी।

एसएसपी बोले- मेरे जीवन से मिलती जुलती है ये फिल्म

इस मूवी की स्क्रीनिंग पर डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि इस मूवी से समाज में अच्छा संदेश जाएगा और लोगो की सोच बदलेगी। तो वहीं देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने कहा कि ये फिल्म उनके बीते बचपन से भी मिलती जुलती है।

इसने अलावा एसपी सिटी सरिता डोभाल, एसपी ट्रैफिक सर्वैश पंवार समेत पुलिस अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बता दें कि इस फिल्म के डायरेक्टर और एक्टर इससे पहले 72 hours मूवी में जसवंत सिंह रावत का किरदार निभा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *