उत्तराखंड STF ने किया फर्जी डॉक्टरों का पर्दाफाश, देहरादून में यहां चला रहे थे अपना निजी क्लीनिक, इतने में मिली फर्जी डिग्री

उत्तराखण्ड एसटीएफ ने भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड से रजिस्टर्ड दो फर्जी बीएएमएस डॉक्टरों समेत फर्जी डिग्री बनाने वाले को भी गिरफ्तार किया है.फर्जी दस्तावेजों के आधार पर दोनों अपना निजी क्लीनिक चला भाग चला रहे थ। एक डॉक्टर रायपुर तो दूसरा डॉक्टर प्रेम नगर में अपना क्लीनिक चला रहा था. फर्जी एक डॉक्टर 12वीं पास तथा बीएससी पास हैं. इसी के साथ फर्जी डिग्री तैयार करने वाले बाबा ग्रुप आफ कॉलेज का चेयरमेन को भी गिरप्तार किय गया है।

एसटीएफ ने उत्तराखण्ड में अब तक 36 फर्जी डॉक्टर चिन्हित किये). फर्जी डिग्री तैयार करने वाले मुजफ्फनगर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है. भारतीय चिकित्सा परिषद उत्तराखण्ड के कर्मचारियों के इस गिरोह में होने की आशंका है. इसकी भी हो रही है जांच।।फर्जी डिग्री देने वाले बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज के मालिक इमरान और इमलाख दसवीं पास है.

वही आपको बता दे कि इन फर्जी डॉक्टरों ने ₹80000 में बाबा ग्रुप ऑफ कॉलेज मुजफ्फरनगर के मालिक इम्लाख और इमरान से डिग्री हासिल की थु. एचडीएफसी नगर में उत्तराखंड में अब तक 36 फर्जी डॉक्टर चिन्हित है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *