कोतवाली पटेलनगर में शोसल मीडिया पर भ्रामक सूचना फैलाने और सौहार्द बिगाड़ने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द आरोपी की गिरफ्तारी जाएगी।
बता दें कि आज सोशल मिडिया पर एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे थाना पटेलनगर क्षेत्र में गौ वंश के संबंध में भ्रामक और सौहार्द बिगाड़ने वाली सूचना फैलाई जा रही है और उस घटना को बार-बार सोशल मिडिया पर धार्मिक भावनायें आहत करने व दो वर्गों के बीच वैमनस्य पैदा करने के उद्देश्य से प्रसारित किया जा रहा है।
घटना गौ वंश से संबंधित ना होकर कुछ दिन पूर्व भैंस के शरीर का कुछ अंश मिलने की थी और उस सम्बन्ध मे थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया जा चुका है, विवेचना प्रचलित है।
बता दे कि कार्रवाई की चेतावनी को लेकर एसएसपी दलीप सिंह अपना बयान भी जारी कर चुके हैं कि अगर कोई भ्रामक खबर या वीडियो शेयर करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और इसी के तहत यह कार्रवाई की गई है।
इसके बाद भी भ्रामक सूचना फैलाने वाले आसामाजिक तत्वों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में अज्ञात अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी ।