प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद भी विवाद खत्म नहीं हो रहा है। अब कांग्रेस ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट और रीत खंडूरी को टारगेट करना शुरू कर दिया है. कांग्रेस का मानना है कि प्रेमचंद अग्रवाल से ज्यादा बड़े दोषी महेंद्र भट्ट हैं. क्योंकि महेंद्र भट्ट ने उत्तराखंड में नॉन पहाड़ी और पहाड़ी का रूप देने की कोशिश की. ये बयान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने दिया है.
हरीश रावत ने कहा कि महेंद्र भट्ट ही सबसे पहले व्यक्ति हैं, जिन्होंने प्रदेश में पहाड़ी और मैदानी का रूप देने का महापाप किया है. ऐसा करके उन्होंने उत्तराखंड के साथ अपराध किया है. उत्तराखंड की क्षेत्रीयता और आंचलिकता को तोड़ेंने वाले लोग राज्य के अपराधी हैं. हरीश रावत ने कहा कि सदन के अंदर जितने लोगों ने उसे बयान को सुना और उसका विरोध नहीं किया वह सभी दोषी है.