आगामी विधान सभा निर्वाचन 2022 के दृष्टिगत चैकिंग के दौरान देहरादून में एक बार फिर से कार से नगदी बरामद हुई है। बता दें कि कार से 16 लाख 47 हजार अवैध रूपये बरामद हुए।
बता दें कि 6 फरवरी को कोतवाली कैन्ट क्षेत्रान्तर्गत बल्लूपुर चौक से FIR की ओर फ्लाई ओवर के नीचे दौराने फ्लाईग स्कॉट और स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग की गयी। दौराने वाहन चैकिंग एक संदिग्ध कार से (UK02 D 5779) फोर्ड कार जो चालक नितिन कुमार S/O श्री बृजमोहन R/O 440 लड्डावाला चुंगी न0 2 मुज्जफरनगर कोतवाली उ0प्र0 हाल पता सुद्धौवाला पैट्रोल पम्प के पीछे थाना प्रेमनगर देहरादून अपने परिवार सहित कार चला रहा था।
तलाशी लेने पर कार में रखे रूपयो से भरा बैंग बरामद हुआ उक्त कार व चालक के समक्ष चैकिंग टीम द्वारा रूपयों की गिनती की गयी तो बैग में कुल रूपये 16,47000 बरामद हुए ।कार चालक से आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2022 के में दिये गये दिशा निर्देशो के विरूद्ध इतनी भारी धनराशि बरामद होने के सम्बन्ध में टीम द्वारा जानकारी प्राप्त करने पर चालक ने कोई सन्तोषजनक जवाब नही दे पाया व उक्त बरामद भारी धनराशि के सम्बन्ध मे कोई वैध दस्तावेजन प्रस्तुत नही किये गये। चालक के पूछताछ की गयी तथा उक्त बरामद धनराशि के सम्बन्ध में विधिनुसार कार्यवाही कर जिला कोषागार में दाखिल किया जा रहा है ।
चालक का नाम व पता
नितिन कुमार S/O श्री बृजमोहन R/O 440 लड्डावाला चुंगी न0 2 मुज्जफरनगर कोतवाली उ0प्र0 हाल पता सुद्धौवाला पैट्रोल पम्प के पीछे थाना
टीम का नाम
1-SST -01 प्रभारी डा0 जयेन्द्र सिंह मय टीम पुलिस टीम
2- SST-02 टीम प्रभारी डां0 वरूण कुमार मुखर्जी मय पुलिस टीम
3-FST-05 प्रभारी डां0 विजय प्रकाश व श्री पी0के बंसल मय पुलिस टीम








