Home / बड़ी खबर / Big breaking : फिर कार्रवाई, देहरादून में एक और चौकी इंचार्ज निलंबित

Big breaking : फिर कार्रवाई, देहरादून में एक और चौकी इंचार्ज निलंबित

देहरादून एसएसपी इन दिनों एक्शन में नजर आ रहे हैं। बता दें कि अभी थोड़ी देर पहले उन्होंने लापरवाही बरतने पर बिंदाल चौकी प्रभारी को निलंबित किया था जिसके बाद उन्होंने एक और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है।

बता दें कि उच्चाधिकारियों के आदेशों/निर्देशों की अवहेलना करना व विवेचना में शिथिलता व लापरवाही करने के आरोप में चौकी इंचार्ज लक्खीबाग को निलम्बित किया।

देहरादून एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों को अनुशासन बनाये रखने, उच्चाधिकारीगणो द्वारा दिये गये आदेश/निर्देशो का शत प्रतिशत पालन करने एवं पीडित पक्ष को न्याय दिलाने हेतु थानो मे पंजीकृत कराये गये विवेचनाओं में गहनता से विवेचना कर गुण दोष के आधार पर विवेचना का शीघ्र निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। महोदय के संज्ञान में आया कि उ0नि0 संदीप कुमार चौकी प्रभारी लक्खीबाग द्वारा थाना प्रेमनगर में पंजीकृत अभियोग की विवेचना में लगातार शिथिलता व लापरवाही बरती गई और उच्चाधिकारियों के समय समय पर दिये गये आदेश निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है जिस पर एसएसपी ने आज उप निरीक्षकों संदीप कुमार के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

सभी थाना /चौकी प्रभारियों को कडे निर्देश दिये गये कि उच्चाधिकारीगणों द्वारा दिये गये आदेश/निर्देशों का शत प्रतिशत पालन करेगें एवं विवेचना में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *