थाना रायपुर पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही जारी है। पुलिस ने एक लाख कीमत की 50 ग्राम अवैध अफीम के साथ पेडलर को गिरफ्तार किया। साथ ही घटना में प्रयुक्त बाइक अपाचे को सीज़ किया।
एसएसपी के निर्देश पर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने केे लिए चलाए जा रहे अभियान को सफल बनायें जाने थाना प्रभारी रायपुर द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के विरुद्ध तथा नशे की रोकथाम के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देशित कर टीम बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र में रवाना किया गया । इसी क्रम में रायपुर टीम द्वारा दिनांक 13/5/23 को शान्तिनगर देहरादून से अभियुक्त *विनोद सिंह भंडारी पुत्र श्री जयेंद्र सिंह भंडारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सिरा पोस्ट ऑफिस गाडौली तहसील चिन्यालीसौड़ धरासू जनपद उत्तरकाशी* के कब्जे से एक लाख कीमत की 50 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त द्वारा परिवहन मै प्रयुक्त वाहन बाइक अपाचे को सीज़ किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना रायपुर में धारा 8/18/60 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है, अभियुक्तों को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
पूछताछ का विवरण
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया है कि वो बेरोजगार है, लॉकडाउन से पहले स्विगी में काम करता था। लॉकडाउन में नौकरी चली गई। खर्चे के लिये नशे का कारोबार करने लगा गया था। मैंने अपने गाँव मै थोड़ी सी जगह पर अवैध अफीम की खेती कर रखी थी। उसी से मैंने 50 ग्राम अफीम निकाली थी जैसे आज मेें बेचने रायपुर आया था। कुछ दिन पहले गाँव में पुलिस ने छापे मेरी की थी, पुलिस के आने से पहले मैंने खेती नष्ट कर दी थी।
गिरफ्तार अभियुक्त
विनोद सिंह भंडारी पुत्र श्री जयेंद्र सिंह भंडारी उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम सिरा पोस्ट ऑफिस गाडौली तहसील चिन्यालीसौड़ धरासू जनपद उत्तरकाशी
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष कुंदन राम
एसएसआई नवीन जोशी
एसआई रमन बिष्ट
हेड कॉन्स्टेबल दीपप्रकाश
हेड कॉन्स्टेबल संतोष
का0 सौरभ वालिया,
का0 प्रमोद
का0 धीरेन्द्र