हिट एंड रन मामले में केंद्र सरकार ने हाल ही में कानूनी संशोधन किया है। इसके विरोध में ट्रक चालकों ने हड़ताल कर रखी है। हड़ताल का असर देहरादून में दूसरे दिन भी साफ तौर पर देखने को मिला। लोगों को आवाजाही में परेशानीहुई हो रहि है।
साल 2024 के दूसरे दिन तमाम पेट्रोल पंपों पर लोगों की लंबी कतार और भीड़ देखने को मिली।हड़ताल के कारण लोग अपने-अपने वाहनों में जरूरत से ज्यादा ईंधन भरवाने में लगे थे, जबकि कई पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल और डीजल पूरी से खत्म हो चुका था, लेकिन कुछ पर एक दिन का ईंधन बचा था। एक तरफ जहां पेट्रोल के लिए ग्राहकों में मारामारी रही। वहीं पेट्रोल पंपों पर पहले तेल डलवाने की होड़ लगी।
देहरादून के कुछ पेट्रोल पंपों पर डीजल-पेट्रोल खत्म हो गया था, लेकिन फिर भी लोग वाहनों के साथ पंप पर लंबी कतारों में खडे रहे।