आज फिर दून पुलिस ने बजवाए ढोल, करवाया था झूठा मुकदमा दर्ज, रायपुर पुलिस ने पकड़ ली थी चालाकी

देहरादून : झूठा मुकदमा दर्ज कराकर फरार चल रहे अभियुक्तों के घर पर उसकी संपत्ति की कुर्की की उद्घोषणा कर ढोल नगाड़ो के साथ रायपुर पुलिस पहुँची। मामले में 02 आरोपी ( पति-पत्नी) की पहले ही गिरफ्तारी हो चुकी है। देहरादून एसएसपी ने कहा कि अपराधियों की ढोल बजाकर उनके काले कारनामों की पोल खोलेगी दून पुलिस।

थाना रायपुर

बता दें कि 06 फरवरी 2023 को मोबिन अहमद पुत्र मोयोद्दीन निवासी भगत सिंह कालोनी थाना रायपुर, ने थाना रायपुर आकर एक प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उन्होंने बताया कि उक्त तिथि को असद पुत्र शाहिद खान निवासी वाणी विहार थाना रायपुर देहरादून बिना अनुमति के अवैध तमंचा लेकर घर में घुस गया और गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने लगा, जिसे हमने घर पर पकड रखा है। प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारंभ की गयी।

उसी दिन द्धितीय पक्ष शाहिद अहमद पुत्र तौफिक अहमद निवासी भगत सिंह कालोनी रायपुर देहरादून ने प्रार्थना पत्र दिया जिसमें उनके द्वारा अंकित किया कि मोबिन पुत्र मोइनुद्दीन, शायदा पत्नी मोबिन, आदि के द्वारा उनके पुत्र असद को जबरदस्ती रास्ता रोककर उसे अपने घर में बन्दी बनाकर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच की गयी है तथा उसे तमंचा दिखाकर डराना व झूठे केस में फंसाया जा रहा है । जिसमें तत्काल अभियोग पंजीकृत कर विवेचना चौकी प्रभारी मालदेवता के सुपुर्द हुई ।

देहरादून एसएसपी के निर्देशन में थानाध्यक्ष रायपुर ने अभियोग की निष्पक्ष विवेचना कर गुण दोष के आधार पर निस्तारण करने के लिए टीमें गठित की। पुलिस टीम द्वारा विवेचना में पाया गया कि मोबिन उसकी पत्नी शायदा, मुजाहिद, नाजमीन व नईम आदि ने षडयन्त्र के तहत शाहिल अहमद के पुत्र असद को झूठे केस में फंसाने की रंजीस रखते हुए अवैध तमंचा दिखवाकर झूठा मुकदमा पंजीकृत कराया गया था । जिस कारण मोबिन द्वारा पंजीकृत कराये गये मुकदमे को समाप्त करते हुए 05.10.2023 को अभियुक्त मोबिन व उसकी पत्नी शायदा को मु0अ0सं0 69/2023 में गिरफ्तार किया गया। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी गयी किन्तु अभियुक्त गणों के लगातार फरार चलने पर वांछित आरोपियों की गिरफ्तारी व सम्पत्ति कुर्की के लिए मा0 न्यायालय से कुर्की की उद्घोषणा प्राप्त कर आज 30.10.2023 को अभियुक्त गणों के घर पर सम्पत्ति कुर्की की उद्धोषणा आदेश को चम्पा किया गया तथा अभियुक्तों के घर व आस-पास ढोल बजाकर मुनादी करायी गयी ।

वांछित अभियुक्त

1- मुजाहिद पुत्र मोबिन निवासी जैन प्लाट रायपुर दे0दून

2- नाजमीन पुत्री मोबिन निवासी उपरोक्त

3- नईम पुत्र इस्लामुद्दीन निवासी उपरोक्त

पुलिस टीम

1-वरि0उ0नि0 नवीन जोशी

2- उ0नि0 राजीव धारीवाल

3-हे0का0 त्रिभुवन सिंह

4-म0का0 शोभा

5-कानि0 दिनेश सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *