देहरादून:आगामी नववर्ष तथा क्रिसमस त्यौहार हेतु दून पुलिस ने कमर कस लई है। एसएसपी अजय सिंह के निर्देशन में आगामी क्रिसमस एंव नववर्ष के दृष्टिगत महत्पूर्ण स्थानों पर चैकिंग के लिए पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया गया। एसएसपी दून द्वारा स्वयं जनपद के अन्य अधिकारियों के साथ ड्यूटी प्वांइटों का भ्रमण कर क्रिसमस त्यौहार तथा आगामी नववर्ष के अवसर पर यातायात के सुचारू संचालन एवं आमजनमानस के लिए की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए।
एसएसपी ने सुरक्षा एवं शान्ति व्यवस्था/यातायात संचालन ड्यूटी के निर्वहन के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु चेतावनी दी। सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग मचाने तथा अव्यवस्था फैलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के सभी अधिनस्थों को दिये निर्देश दिए।
क्रिसमस त्यौहार तथा आगामी नववर्ष की तैयारियों के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा आज जनपद के नगर क्षेत्र के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों तथा पुलिस बल के साथ नगर के सभी थाना क्षेत्रों में क्रिसमस तथा आगामी नववर्ष हेतु पुलिस द्वारा की गयी तैयारियों तथा यातायात प्रबन्धन हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग मचाने तथा अव्यवस्था फैलाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के सभी अधिनस्थों को निर्देश दिये गये साथ ही सुरक्षा एंव शान्ति व्यवस्था/यातायात संचालन ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की शिथिलता बरतने वाले पुलिसकर्मियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु चेतावनी दी गयी।
सम्पूर्ण भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा घंटाघर से दिलाराम चौक से डायवर्सन मसूरी से सर्वे चौक से सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से से रिस्पना पुल तक भ्रमण कर विभिन्न चैकिंग प्वांइटों पर यातायात के सुचारू संचालन तथा की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।











