देहरादून : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए हिंदुओं पर आतंकी हमले के बाद तमाम संगठनों में रोष है। वहीं उत्तराखंड में अलर्ट जारी किया गया है। बात करें देहरादून की तो देहरादून में कई कश्मीरी छात्र पढ़ाई करते हैं जिनकी सुरक्षा का जिम्मा देहरादून पुलिस ने संभाला है और जगह जगह चेकिंग भी चल रही है.
कश्मीरी छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के संबंध में देहरादून एसएसपी अजय सिंह द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा विभिन्न शिक्षण संस्थानों व पीजी में अध्यनरत/ निवासरत कश्मीरी छात्र-छात्राओं से मुलाकात कर उनसे बातचीत की गई।
इस दौरान एसपी सिटी द्वारा छात्र-छात्राओं की शंकाओं को दूर कर उन्हें पूर्ण सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया, साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक व उत्तेजक खबरें प्रसारित करने वालों के विरुद्ध पुलिस द्वारा की जा रही वैधानिक कार्यवाही की जानकारी दी गई।