देहरादून एसएससी का सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारी को ये सख्त निर्देश

देहरादून : देहरादून एसएसपी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित की गयी। गोष्ठी के दौरान महोदय द्वारा उपस्थित अधिकारियों को अपनी प्राथमिकताओं से अवगत कराते हुए निम्नलिखित दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

 

🔸. थानों में प्राप्त होने वाले सम्मन व वारेंटो की तामिली में लापरवाही की जा रही है, थाना प्रभारी इस बात को सुनिश्चित करने की थाना स्तर पर प्राप्त होने वाले सम्मन व वारेंटो की शत प्रतिशत तामीली सुनिश्चित की जाए, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। सभी क्षेत्राधिकारी नियमित रूप से थानों से सम्मन/ वारंट की तामीली की रिपोर्ट प्राप्त कर इसकी समीक्षा करें ।

 

🔸 आगामी स्वतंत्रता दिवस के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्रों में स्कूल/ संस्थानों/ राजकीय कार्यालय में आयोजित होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम व समारोह के समय व स्थानो के संबंध में जानकारी कर ले। साथ ही उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले अतिथि गणों एवं संभावित भीड़ का आकलन कर समारोह स्थल पर प्रभावी पुलिस व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ।

 

🔸 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आजादी के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले अमर शहीदों की याद में चलाये जा रहे अभियान मेरी माटी मेरा देश के परिपेक्ष में सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्रों में इसका व्यापक प्रचार- प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे ।

 

🔸. सीएम हेल्पलाइन तथा अन्य माध्यमों से प्राप्त होने वाले शिकायती प्रार्थना पत्रों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए उनका समयबद्ध निस्तारण करते हुए आवश्यक वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

 

🔸. सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र में बैंक के रिकवरी एजेंटो, जोमैटो/ स्विगी के डिलीवरी बॉयज के शत प्रतिशत सत्यापन की कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे, इसमें किसी भी प्रकार की कोताही न बरती जाए।

 

🔸 वर्तमान में जारी भारी वर्षा के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए हाई अलर्ट पर रहेंगे तथा थानों पर मौजूद पुलिस बल को आपदा राहत सामग्री के साथ 24 घंटे तैयारी की हालत में रखेंगे ।

 

🔸. सभी थाना प्रभारी एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करते हुए पूर्व में एनडीपीएस एक्ट में जेल गए अभियुक्तों के सत्यापन के कार्यवाही भी सुनिश्चित करेंगे। साथ ही समय-समय पर थाना क्षेत्रों में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में जाकर नशे के आदी युवकों की काउंसलिंग कर उन्हें समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का प्रयास करेंगे ।

 

🔸. प्रायः इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही है कि थाना/ चौकिया में अधीनस्थ अधिकारियों/ कर्मचारियों द्वारा अपने सीनियर अधिकारियों का अभिवादन ढंग से नहीं किया जा रहा है, सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया कि वह अपने अधीनस्थ नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों का सम्मेलन कर उन्हें इस संबंध में आवश्यक हिदायत दे दें, भविष्य में यदि किसी कर्मचारी का इस तरह का आचरण पाया जाता है तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जायेगी।

 

🔸. धोखाधड़ी से संबंधित अभियोगों की विवेचना को निर्धारित समयावधि के भीतर समाप्त किया जाये, विवेचनाओं को अनावश्यक रूप से लंबित ना रखा जाए। सभी क्षेत्राधिकारी समय-समय पर थानों के ओ0आर0 लेते हुए विवेचनाओं के संबंध में जानकारी लेना सुनिश्चित करें। विवेचनाओ को अनावश्यक रूप से लंबित रख शिथिलता बरतने वाले विवेचकों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

 

🔸. गंभीर अपराधों हत्या, लूट, डकैती आदि कि विवेचनाओ का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें ।

 

🔸. सभी थाना प्रभारी नियमित रूप से अपने अधिनस्त नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा स्वयं करें तथा अपने कार्य के प्रति लापरवाही व शिथिलता बरतने वाले कर्मचारियों की रिपोर्ट तत्काल उच्च अधिकारियों को प्रेषित करें। कर्तव्य के प्रति उदासीनता को किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा अच्छा काम करने वाले अधिकारी/ कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *