नशा तस्करी में लिप्त बडे़ गिरोह का दून पुलिस ने किया पर्दाफाश, नेहरू कॉलोनी पुलिस ने एक और को दबोचा, अब तक 20 लाख का‌‌ गांजा बरामद, 7 अरेस्ट

देहरादून : अवैध नशा तस्करी में लिप्त बडे गिरोह का दून पुलिस ने पर्दाफाश किया। पुलिस ने अब तक 20 लाख रूपये के लगभग 79 किलो अवैध गांजे व तस्करी में प्रयुक्त 02 कार और 01 स्कूटी के साथ 07 आरोपियों को गिरफ्तार किया।

बता दें कि‌ गिरोह के एक अन्य सदस्य को नेहरू कॉलोनी पुलिस ने बीती रात स्कूटी के साथ 10 किलोग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया।

ड्रग फ्री देवभूमि 2025 के विजन को साकार करने की दिशा में देहरादून एसएसपी ने पूरे जिले में नशा तस्करों पर अंकुश लगाने तथा नशा तस्करी में लिप्त गिरोह और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए व्यापक अभियान चलाये जाने हेतु सभी अधीनस्थो को कडे दिशा-निर्देश निर्गत किये गये है। इसी क्रम में कार्यवाही करते हुए थाना रायवाला पुलिस ने गांजे की तस्करी में लिप्त बडे गिरोह के 6 सदस्यों को 19 दिसम्बर को लगभग 68 किलो गांजा  और 2 कार व तस्करी सम्बन्धित उपकरणों के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरोह के मुख्य सरगना आमिर ने पूछताछ में बताया कि 20 दिसम्बर को उसके द्वारा रिस्पना पुल के पास गिरोह के अन्य सदस्य के पास 10 किलो गांजा डिलिवर किया गया है। इसी सूचना के आधार पर देहरादून एसएसपी ने आरोपी की गिरफ्तारी एवं माल बरामदगी के लिए तत्काल पुलिस टीम गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गये।

गठित पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपी से प्राप्त सूचना के आधार पर 20 दिसम्बर की रात मोथोरावाला पुल पर चैकिंग के दौरान 01 अन्य आरोपी सौरभ को स्कूटी (07-बीक्यू-8129) से परिवहन करते हुए 10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया।

आरोपी सौरभ ने बताया कि उसको आमिर ने विभिन्न प्रदेशों से लाकर प्रदान किया जाता है, जिसे वो देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार छोटी-छोटी पुडियों में बेचता है। इस संबंध में थाना नेहरू कॉलोनी पर एनडीपीएस एक्ट केे तहत‌ मुकदमा पजीकृत किया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

आपको बता दें कि गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दून पुलिस ने गिरोह के 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 20 लाख रूपये का गांजा और 03 वाहन (02 कार, 01 स्कूटी)* बरामद किया गया, मुख्य अभियुक्त ने नशा तस्करी में प्रयुक्त वाहन पर भारतीय किसान यूनियन के झण्डे तथा बोर्ड का इस्तेमाल किया जाता था।

गिरफ्तार आरोपी का नाम पत

सौरभ पुत्र विजयनाथ निवासी सपेरा बस्ती मथुरा वाला थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 19 वर्ष।

बरामदगी विवरण

(1). अवैध गांजा: 10 किलो बरामद होना ।

(2). तस्करी हेतु प्रयुक्त स्कूटी वाहन संख्या यू0के0-07-बीक्यू-8129 बरामद होना।

पुलिस टीम

01: उप निरीक्षक सतबीर सिंह भंडारी, चौकी प्रभारी, जोगीवाला

02: कांस्टेबल विपिन सेमवाल, हेमवती बहुगुणा, प्रवीण भंडारी, आशीष राठी, बृजमोहन थाना नेहरू कॉलोनी।

03: कांस्टेबल मोहित राठी, मनोज शर्मा एएनटीएफ देहरादून।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *