देहरादून : देहरादून की नेहरु कॉलोनी पुलिस ने हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि 29 जनवरी को नेहरु कॉलोनी थाना क्षेत्र के गोरखपुर कॉलोनी में एक पति अपनी पत्नी की हत्या कर फरा हो गया था जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी. पुलिस ने फरार आऱोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनसुार आरोपी की 6 साल की बेटी ने अपने नाना को इस बात की जानकारी दी कि मां के गले से खून निकल रहा है और बेड में बेहोश है जिसके बाद नाना ने देहरादून में रह रहे रिश्तेदारों को इसकी सूचना दी। पुलिस को सूचना मिली कि एक महिाल ने आत्महत्या करली है। पुलिस फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण। पुलिस ने पाया कि महिला का गला रेता गया था और पास में ही एक चाकू, प्रेस की केबल पड़ी थी। मृतक महिला के पास ही 10 महीने का बच्चा और 6 साल की बेटी थी जो की डरी सहमी थी।
पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि उक्त महिला का नाम स्वेता श्रीवास्तव है जो अपने पति सौरभ श्रीवास्तव व दो बच्चों के साथ पिछले कुछ समय से उक्त मकान पर किराये में निवास कर रहे थे। घटना के पश्चात से ही उक्त मृतिका का पति सौरभ श्रीवास्तव अपनी स्कूटी के साथ फरार था, घटना के सम्बन्ध में मृतका के परिजनों को सूचित कर मृतका का पंचायतनामा/पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गयी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उक्त महिला का गला रेत कर हत्या किया जाना प्रकाश में आया।
इस घटना में मृतका के पिता अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने दामाद के खिलाफ बेटी की हत्या करने आरोप में तहरीर दी। पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी की तलाश की जिसे बीते दिन नेहरुकोलोनी क्षेत्र में फ्रेंड्स कॉलोनी के गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेजा गया।
पूछताछ में खुलासा
पूछताछ में आरोपी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि वो मूलरुप से यूपी के कुशीनगर का रहने वाला है। वो बीए तक पढ़ा है। बताया कि वो करीब 12-13 साल से देहरादून में रहकर नौकरी करता है। उसकी शादी श्वेता श्रीवास्तव से जून- 2014 मे हुई थी। शादी के 6 महीने बाद से ही उसकी पत्नी मेरे साथ देहरादून मे रहने आ गयी। उनके दो बच्चे हैं। बेटी लव्या उम्र 6 और 11 महीने का बेटा नारायण है।
आऱोपी ने बताया कि वो CSD कैंटीन में मार्केटिंग का काम करता था। उसकी पत्नी श्वेता को ऐशों आराम भरा जीवन जीने की आदत थी। बताया कि उसकी पत्नी आमदनी से ज्यादा की मांग करती रहती थी और वो इस कारण कर्जे में डूब गया था। तीन महीने पूर्व उसकी नौकरी भी छूट गयी थी और मैं वर्तमान में काफी आर्थिक तंगी मे चल रहा था जिस कारण वो तीन महीने से अपने कमरे का किराया भी नहीं दे पाया था। उसकी छोटी बहन की शादी 10 फरवरी 22 को होनी तय हुई थी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी उसी के ऊपर थी। उसने अपनी बहन की शादी के लिये किसी व्यक्ति से 05 लाख रुपये ब्याज पर लेने की बात कर रखी थी लेकिन वह मुझसे टाल मटोल कर रहा था क्योंकि मेरी नौकरी छूट गयी थी।
आऱोपी ने बताया कि दूसरी ओर उसकी पत्नी श्वेता को जब मैंने बहन की शादी मे चलने के लिये कहा तो श्वेता कहने लगी शादी मे तभी जाऊंगी जब तुम मुझे हार लाकर दोगे। काफी समझाने पर भी वह नहीं मानी। गुस्से से घर में हल्ला और माहौल खराब करने लगी। रोकने पर मुझ पर हाथ उठाया। बताया कि घटना के समय उनका 10 महीने का बेटा सो रहा था और बेटी बाहर खेल रही थी। आऱोपी ने बताया कि हाथ उठाने पर उसे गुस्सा आया और उसने पत्नी को बैडरुम वाले कमरे मे पटक दिया, फिर दोनों हाथों से उसका गला दबाया। उसके मुंह से झाग निकलने लगा, उसके होठ नीले पड गये और वह तड़पने लगी लेकिन वो जिंदा था जिसके बाद उसने आलमारी से बच्चे की बैल्ट निकाली और उससे श्वेता का गला दबाया लेकिन बेल्ट टूट गयी, फिर आरोपी ने कपड़े प्रेस की तार से उसका गला दबाया लेकिन वो नहीं मरी। फिर उसने किचन से चाकू लाकर उसका गला रेत डाला। तभी उसकी बेटी आ गई और ये सब देखकर रोने लगी।
आरोपी ने बताया कि मैने बेटी को समझाया और लालच दिया कि उसके लिए स्कूटर लाऊंगा चुप हो जा लेकिन वो चुप नहीं हुई और बाहर की तरफ भागकर चिल्लाने लगी। बताया कि उसने बेटी का मुंह दबाया लेकिन वो नहीं मानी, फिर मैनें उसका गला दबाया तो वह बेहोश हो गई और मैं अपनी स्कूटी लेकर वहां से भाग गया। आरोपी ने कहा कि श्वेता उसे अपने नाते रिश्तेदारों से भी बात नहीं करने देती थी, जिससे उसका गुस्सा बढ़ गया था। बताया कि घटना के दिन उसने दोपहर से ही काफी शराब पी रखी थी। आज वो अपने कमरे फ्रैन्डस कालोनी गया और वहां चुपके से अपनी स्कूटी खड़ी करके वापस विधान सभा की तरफ पैदल आ रहा था कि तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया। आरोपी ने बताया कि उसके घर में मां-पिता और एक भाई और एक बहन रहती है। एक बहन की शादी हो चुकी है और घर परिवार की जिम्मेदारी भी उसी के ऊपर थी लेकिन पत्नी श्वेता इस बात को नहीं समझती थी तब मुझे यह कदम उठाना पडा।
आरोपी का नाम पता
सौरभ श्रीवास्तव पुत्र शम्भूलाल श्रीवास्तव निवासी मूलन छपरा, थाना पिटेरवा, जनपद कुशीनगर, उप्र, उम्र 36 वर्ष।
पुलिस टीम –
1- वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक रावत, थाना नेहरु कालोनी
2- उप निरीक्षक दीपक कठैत, थाना नेहरु कालोनी
3- उप निरीक्षक चिन्तामणि मैठाणी, चौकी प्रभारी डिफेन्स कालोनी
4- कानि0 917 विजय
5- कानि0 1462 आशीष राठी
6- कानि0 720 देवेन्द्र सिह