Home / उत्तराखंड / देहरादून / धर्मान्तरण के मामले में 4 आरोपियों को देहरादून की रानीपोखरी पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

धर्मान्तरण के मामले में 4 आरोपियों को देहरादून की रानीपोखरी पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

देहरादून : धर्मान्तरण के प्रकरण में 04 अभियुक्तों को दून पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा। थाना रानीपोखरी में अवैध रूप से धर्मान्तरण के प्रयास के सम्बन्ध में उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। अभियोग की विवेचना के दौरान सामने आये 04 अभियुक्तों को वांरट बी पर जिला कारागार आगरा से न्यायालय में किया गया था तलब। अभियुक्तों के विरूद्ध संकलित साक्ष्यों के आधार पर मां0 न्यायालय द्वारा चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा।

रानीपोखरी निवासी एक युवती को अब्दुर रहमान नाम के व्यक्ति द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर बहला फुसलाकर उसके धर्मान्तरण के प्रयास के प्रकरण में युवती के पडीजनो द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर उत्तराखण्ड धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना के दौरान अब्दुर रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह के साथ एसवी कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर, अब्दुल रहमान उर्फ महेंद्र पाल, अबु तालिब तथा अन्य व्यक्तियों के नाम प्रकाश में आये थे।

अभियुक्त अब्दुल रहमान व उसके साथियों को आगरा पुलिस द्वारा आगरा में धर्मान्तरण के सम्बन्ध में पंजीकृत अभियोग में गिरफ्तार किया गया था। रानीपोखरी में दर्ज अभियोग की विवेचना के दौरान अभियुक्तों के विरूद्ध प्राप्त दस्तावेजी एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा चारों अभियुक्तों को वांरट बी पर तलब करने हेतु मां न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसके आधार पर मां न्यायालय के आदेशानुसार प्रकरण में प्रकाश में आये चारों अभियुक्तों: 1: अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह 2: एसवी कृष्णा उर्फ आयशा माहेनूर 3: अब्दुर रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह तथा 4: अबु तालिब पुत्र मौ सरदार फारूकी को आज आगरा पुलिस द्वारा वारंट बी पर मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहाँ प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मां0 न्यायालय द्वारा चारों अभियुक्तों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया।

विवरण अभियुक्त

01: अब्दुल रहमान उर्फ महेन्द्र पाल सिंह पुत्र अनवर शेख उर्फ प्रेमपाल सिंह निवासी: मकान नं0 126 गली नं0: 06 भगत विहार करावल नगर दिल्ली
02: एस0वी0कृष्णा उर्फ आयेशा माहेनूर पुत्री भजमन साहु निवासी: एफ-3 फर्स्ट फ्लोर एलडीडिया डे गोवा थाना ओल्ड गोवा
03: अब्दुर रहमान उर्फ रूपेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 बदन सिंह निवासी: मौ0 हुकुमतपुर शंकरपुर थाना सहसपुर देहरादून मूल निवासी: महुवाहार मजरा नंगला केहरी थाना घिरोर जनपद मेनपुरी उत्तर प्रदेश
04: अबु तालिब पुत्र मौ0 सरदार फारूकी निवासी: किदवई नगर थाना खालापार जनपद मुज्जफ्फरनगर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *