धामी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक खत्म, इन अहम प्रस्तावों पर लगी मुहर

धामी मंत्रिमंडल की कैबिनेट बैठक खत्म हुई जिसमे ये अहम फैसले लिए गये।

परिवहन विभाग में मृतक आश्रितों का बैन हटाया

आवास विभाग में भवन निर्माण और विकास निधि में नदी नालों से 50 मीटर क़ी दूरी हटाकर नालों को 5 मीटर किया गया

गृह विभाग में सामान नागरिक संहिता के आदेशों में हुआ अनुमोदन

वित्त विभाग में कर्मचारी समूह बीमा योजना के तहत लिए जाने वाले धन को बढ़ाने का हुआ निर्णय,

समस्त राज्य में सभी योग भवन का निर्माण करेगी सिला

1 महीने में 8 रूपए प्रति किलो इओडिन युक्त नमक apl धाराकों से नीचे वाले परिवारों को दिया जायेगा

पशुपालन विभाग में आउटसोर्स से 9 पदों क़ी मिली स्वीकृति

पशुपालन विभाग में प्रत्येक ब्लॉक में एक मोबाइल वैन चलाने को मिली मंज़ूरी , अब तक 60 वैन केंद्र से हुई थी मंज़ूर,. प्रत्येक ब्लॉक में मोबाइल वैन चलाने के लिए राज्य सरकार करेगी खर्चा वहन

सीनियर ररसिडेंसी को मेडिकल कॉलेज में 1 साल क़ि जगह 2 साल किया गया

बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति में भर्ती के लिए नियमावली स्वीकृत

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत 2 प्रेग्नेंसी पर महालक्ष्मी किट स्वीकृत पहले केवल बालिकाओं के लिए दी जाती थी किट

गृह विभाग में रेवेनुए पुलिस का एरिया रेगुलर पुलिस के नीचे लाने के निर्णय में 327 नये पदों को स्वीकृति दी गयी है

upsc और आर्म्ड फोर्स् में pre एग्जाम क्लियर करने पर 50 हज़ार क़ी जगह 1 लाख क़ी धनराशि स्वीकृत

ऋषिकेश करंप्रयाग रेलवे लाइन के तहत रेलवे स्टेशन के 400 मीटर का मास्टरप्लेन बनाया जायेगा,. 1 साल तक रोका जायेगा निर्माण कार्य , बेहतर टाउनशिप बनाने क़ी ओर सरकार का कदम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *