Home / बड़ी खबर / CM धामी ने डीजीपी को दिये इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश, SSP ने किया कैंट कोतवाल को लाइन हाजिर, आखिर कौन करवा रहा खनन?

CM धामी ने डीजीपी को दिये इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश, SSP ने किया कैंट कोतवाल को लाइन हाजिर, आखिर कौन करवा रहा खनन?

देहरादून : खनन माफियाओं और भू माफियाओ के खिलाफ सरकारें भले ही सख्त कार्यवाही करने के दावे करती आ रही हो लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि खनन का पूरा खेल सरकार के करीबियों के आसपास ही चलता है। खनन ऐसा धंधा है, जिसमें नेता ये लेकर अधिकारियों तक की किसी ना किसी रूप में मिलीभगत रहती है। यही कारण है कि कभी खनन माफिया के हौसले बुलंद होते हैं और इनके खिलाफ बड़ा एक्शन नहीं लिया जाता। वाहनों को जब्त किया जाता है, जिन को माफिया बाद में आसानी से छुड़ा ले जाते हैं।

देहरादून के कैंट थाने के सिपाही पर खनन माफियाओ ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया। सिपाही के सिर पर गंभीर चोटें हैं। पैर और जांघ की हड्डियां भी कई जगहों पर टूट गई हैं। इस मामले में अब CM पुष्कर सिंह धामी भी सक्रिय हो गए हैं। उन्होंने DGP को बुलाकर सख्त एक्शन के निर्देश दिए हैं। कल कैंट थाना इलाके में हुई घटना का संज्ञान लेते हुए एसएसपी देहरादून ने मामले में जांच एसपी क्राइम को सौंपी है।

बेखौफ खनन माफिया ने सिपाही के ऊपर चढ़ाया ट्रैक्टर, पैर और सिर में आईं चोटें, हालत गंभीर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज डीजीपी को बुलाकर इस मामले पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं सीएम ने सीधे तौर पर कहा है कि ऐसे खनन माफियाओं को कानून का डर दिखाना जरूरी है तो इनको उसी तरीके से सबक सिखाये।

वहीं दूसरी ओर कैंट कोतवाली पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी समीम को गिरफ्तार कर लिया है वही तीन अन्य आरोपी अभी फरार है। एसएसपी ने जानकारी दी कि सिपाही मनोज ने चोरी कर ले जा रहे खनन चालक को रोकने की कोशिश की। सिपाही ने ट्रैक्टर चालक को थाने चलने के लिए कहा तो वह ट्रैक्टर आगे बढ़ाने लगा। जिसके बाद ट्रैक्टर चालक ने मनोज को धक्का देकर उसके पैरों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया।देहरादून में बेखौफ खनन माफिया ने एक सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया। सिपाही ने अवैध खनन की शिकायत पर ट्रैक्टर चालक को रोक उसे थाने चलने के लिए कहा था। घायल सिपाही कैंट थाना एसएचओ का ड्राइवर है। उसके सिर और पैर में गंभीर चोट आई है।सिपाही का सिनर्जी अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है। ।घटना कैंट थाना क्षेत्र के जैंतनवाला का है।

वही सीएम के आदेश और डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कैंट थाना प्रभारी विनय कुमार सैनी को लाइन हाजिर कर दिया है और साथ ही एसएसपी ने अपने पेशकार संपूर्णानंद गैरोला को नया थाना अध्यक्ष चुना है।

एसएसपी ने जानकारी दी कि सिपाही मनोज कुमार रोज की तरह रविवार सुबह सैर पर निकला था। इस बीच उन्हें फोन आया कि जैंतनवाला के पास नदी से अवैध खनन से भरा ट्रैक्टर निकल रहा है। पुलिस के अनुसार सिपाही मनोज वहां पहुंचा और ट्रैक्टर को रोक लिया। सिपाही मनोज ने ट्रैक्टर चालक को थाने चलने के लिए कहा तो वह ट्रैक्टर आगे बढ़ाने लगा। इस पर सिपाही ने चीता पुलिस को फोन कर वहां बुलाया। कुछ देर बाद जब चीता सिपाही मौके पर पहुंचे तो देखा कि मनोज घायल अवस्था में सड़क पर पड़ा था।

मनोज के सिर और पैर से खून निकल रहा था। पुलिस के अनुसार ट्रैक्टर चालक ने मनोज को धक्का देकर उसके पैरों पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया। साथी सिपाही मनोज को सिनर्जी अस्पताल ले गए। यहां डॉक्टरों ने मनोज की प्राथमिक जांच कर बताया कि उनके सिर में गंभीर चोट आई है। साथ ही जांघ और पैर की हड्डी कई जगह से टूट गई है।

घायल मनोज का हाल जानने के लिए SSP दलीप सिंह कुंवर भी बीते दिन अस्पताल पहुंचे थे। एसएसपी ने पीड़ित सिपाही के परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। साथ ही जैंतनवाला में अवैध खनन के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए।

आपको बता दे कि 2019 में कालसी थाना क्षेत्र की एक नदी से निकलने वाले ट्रैक्टर चालक ने भी सामने खड़े सिपाही पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया था। स्थानीय निवासियों का कहना है कि वे लगातार पुलिस से अवैध खनन की शिकायत करते रहते हैं। यह सिलसिला 2018 से जारी है। खनन माफिया के हौसले बुलंद हो जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *