केंद्रीय गृह मंत्रालय के पत्र से उत्तराखण्ड में हलचल तेज, तो क्या दीपम सेठ होंगे अगले डीजीपी???

उत्तराखंड से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एक पत्र से उत्तराखण्ड के नये डीजीपी के नाम को लेकर सुगबुगाहट तेज हो‌ गई है।

दरअसल 1995 बैच के IPS अधिकारी ADG दीपम सेठ अपनी प्रतिनियुक्ति बीच मे छोड़ रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इसको लेकर पत्र जारी किया है। यह पत्र गृह मंत्रालय के अनु सचिव संजीव कुमार की तरफ से जारी किया गया है। दीपम सेठ जनवरी 2025 से डीजीपी रैंक पर पदोन्नत हो जाएंगे।

ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि वो उत्तराखंड के डी‌जीपी बन‌ सकते हैं। अभी फिलहाल कार्यवाहक डीजीपी के रूप मे़ं अभिनव कुमार डीजीपी का पद संभाल रहे हैं। अब आईपीएस दीपम सेठ को लेकर जारी किए गए पत्र के बाद नये डीजीपी के नाम को लेकर चर्चा तेज हो गई है। हालांकि ये एक सुगबुगाहट है इसमे कितनी सच्चाई‌ है और ये सुगबुगाहट कितनी सही है ये समय आने पर पता चलेगा।

बता दें कि वर्तमान DGP के रिटायर्ड होने से 3 महीने पहले योग्य अफसरों के नाम पैनल upsc को भेजा गया था। जिसमें दीपम सेठ (आईपीएस 1995 यूडी), डॉ पीवीके प्रसाद (आईपीएस 1995 यूडी) और अमित सिन्हा (आईपीएस 1997 यूडी) के नाम शामिल थे। कार्यवाहक डीजीपी अभिनव कुमार का नाम इस सूची में शामिल नहीं था। अक्टूबर 2024 में यूपीएससी बोर्ड ने उत्तराखंड के गृह विभाग की ओर से डीजीपी पद पर पदोन्नति के लिए भेजे गए सात नामों पर विचार किया था।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *