उत्तराखंड breaking : दीपक रावत का ऊर्जा निगमों से हटना तय, मिल सकती है ये बड़ी जिम्मेदारी

देहरादून: IAS दीपक रावत सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। वो जहां जाते हैं वहां उनकी खूब चर्चाएं होती है। दीपक रावत का काम करने का अपना ही तरीका है। दीपक रावत कभी सख्त एक्शन में नजर आते हैं, तो कभी लोगों की मदद करते भी नजर आते हैं।

यूट्यूब वीडियो को लेकर चर्चाओं में

दीपक रावत अपने यूट्यूब वीडियो के लिए खूब सुर्खियों में रहते हैं। नैनीताल के बाद उनको हरिद्वार का डीएम बनाया गया था और उसके बाद उनको कुंभ मेलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई। इस दौरान भी वो खूब चर्चाओं में रहे।

वहीं मेलाधिकारी के बाद अब उनको ऊर्जा निगम, पिटकुल और उरेड़ा का एमडी बनाया गया है। पहले तो उन्होंने आदेश जारी होने के 7 दिन तक विभाग में ज्वाइन नहीं किया। ज्वॉइन किया तो अगले ही दिन कर्मचारियों ने प्रदेशभर में हड़ताल कर दी। हालांकि हड़ताल पहले से ही प्रस्तावित थी।

जोरदार बहस हो गई
खबरें आई थी कि जब कर्मचारियों के साथ हड़ताल समाप्त करने को लेकर बैठक चल रही थी। उस दौरान दीपक रावत की संगठन के पदाधिकारियों से जोरदार बहस हो गई थी। इसको लेकर भी खासी चर्चा में रहे। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई थी।

DM बनाया जा सकता है
अब फिर से आईएएस दीपक रावत की चर्चा हो रही है। दीपक रावत को लेकर अब यह खबरें आ रही हैं कि उनको ऊर्जा निगमों से हटना तय है। माना जा रहा है कि उनको ऊधमसिंह नगर या फिर किसी दूसरे जिले का डीएम बनाया जा सकता है। हालांकि, सच्चाई तभी पता चल पाएगी, जब इसको लेकर आदेश जारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *