देहरादून : कोरोनेशन जिला अस्पताल से जेनरेटर की बैटरी चुराने की घटना का दून पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर खुलासा किया। घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को चोरी की गई बैटरियों सहित गिरफ्तार किया।
मामला थाना डालनवाला का है। 23 दिसम्बर को वादी विजेन्द्र कुमार इलेक्ट्रिशियन कोरोनेशन अस्पताल देहरादून ने थाने मे़ आकर अज्ञात व्यक्ति द्वारा कोरोनेशन जिला अस्पताल से जेनरेटर की बैटरियों को चुराने के सम्बन्ध में शिकायत की। जिस पर थाना डालनवाला पर मु0अ0स0- 285/2024 धारा 305 BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण के लिए देहरादून एसएसपी के निर्देश पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक डालनवाला ने पुलिस टीम का गठन किया। गठित पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे चैक किये गये व संदिग्धों से पूछताछ की।तलाश के लिए क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये। गठित पुलिस टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर कर्जन रोड माय शॉप के पास गली से दो आरोपियों को दो बैटरियों के साथ गिरफ्तार किया। चोरी की गयी बैटरियों की बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2)/3(5) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण
(1) सुमित पुत्र भीम सिंह निवासी- ग्राम कैरी थाना प्रेम नगर देहरादून हाल भारत एनवायरमेंट सॉल्यूशन बायोमेडिकल कार्यालय नेहरू कॉलोनी में (ड्राइवर) उम्र 27 वर्ष
(2) कन्हैया पुत्र रमेश साहनी निवासी कांवली रोड थाना कोतवाली नगर देहरादून हाल भारत इनवायर्मेंट सॉल्यूशन बायो मेडिकल कार्यालय नेहरू कॉलोनी ,(हेल्पर) उम्र 23 वर्ष
बरामदगी विवरण
(1) जनरेटर की बैटरी PULSE ULTRA LITE कम्पनी,
(2) जनरेटर की बैटरी S F BATTERIES कम्पनी,
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
अभियुक्त गणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
पुलिस टीम
1- उ0नि0 रजनीश कुमार, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
2- कानि0 883 ना0पु0 आदित्य राठी, कोतवाली डालनवाला, देहरादून
3- का0 1486 ना0पु0 जंगवीर सिंह , कोतवाली डालनवाला, देहरादून