देहरादून उत्तराखंड में साइबर ठगों का जाल बिछता जा रहा है। पहले साइबर ठग आम जनता को अपना निशाना बनाते थे लेकिन अब वह बड़े बड़े अधिकारियों को अपना निशाना बना रहे हैं, वह भी पुलिस प्रशासन के।
जी हां इस वक्त हम बात कर रहे हैं उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की। उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार की फोटो का इस्तेमाल कर साइबर ठग अब ठगी को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं इसको देखते हुए अशोक कुमार ने जनता से बड़ी अपील की है। सोशल मीडिया के जरिए अशोक कुमार ने जनता से सतर्क रहने और ऐसे किसी भी मैसेज का रिप्लाई ना करने की अपील की है।
आपको बता दें कि साइबर अपराधी डीजीपी का फोटो अपने व्हाट्सएप प्रोफाइल पर लगाकर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक संदेश लिखा है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘अभी-अभी मेरे संज्ञान में लाया गया है कि कुछ साइबर अपराधियों द्वारा व्हाट्सएप प्रोफाइल पर मेरी फोटो लगाकर लोगों को मैसेज भेजे जा रहे हैं. ये साइबर फ्रॉड का नया तरीका है. कृपया इस फ्रॉड में न आएं. इस सम्बन्ध में FIR कराकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है. इस मामले में साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. जिसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई.
शुरुआती जांच में सामे आया है कि ये मोबाइल नंबर कर्नाटक के बेलगांव ग्रामीण इलाके का है. जानकारी मिली है कि यह जो नंबर साइबर ठगों द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा है वह गरीब किसान का है। इसे हैक कर साइबर ठगों ने इस हरकत को अंजाम दिया है।
पुलिस की शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि जिस किसान का यह नंबर है उसके पास स्मार्टफोन नहीं है और ना ही वह व्हाट्सएप चलाता है लेकिन यह नंबर उसी का है। इस मामले में देहरादून साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर जांच करवाई जा रही है.