देहरादून
स्पर्म डोनेट करने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल पर हुई सख्त कार्रवाई,
सेना के द्वारा ले. कर्नल पर हुई कोर्ट मार्शल की कार्रवाई,
महिला की शिकायत के बाद बीती 11 अप्रैल से शुरू हुई थी कोर्ट मार्शल की कार्रवाई,
सिविलियन महिला क्लर्क से शारीरिक संबध बनाने और स्पर्म डोनेट करने का लगा था आरोप,
ले कर्नल ने अपने ऊपर लगे सभी आरोप किए स्वीकार,
सजा के तौर पर उसकी मूल रैंक, बढ़ा हुआ वेतन, रैंक की तीन साल की वरिष्टता वापस ली गई,
घटना के वक्त सैन्य अधिकारी आई एम ए में तैनात था,
सैन्य अधिकारी एजुकेशन कोर से है,