Home / बड़ी खबर / उत्तराखंड में टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, आज आंकड़ा 4800 के पार, इतनी मौतें, देहरादून में बरपा कहर

उत्तराखंड में टूटे अब तक के सारे रिकॉर्ड, आज आंकड़ा 4800 के पार, इतनी मौतें, देहरादून में बरपा कहर

देहरादून : कोरोना के लेकर आज उत्तराखंड से बड़ी खबर है। बता दें कि आज गुरूवार को उत्तराखंड में कोरोना का महा विस्फोट हुआ है। आज के आंकड़े ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।बता दें कि आज उत्तराखंड में 4800 से ज्यादा मामले सामने आए हैं तो वहीं 4 मरीजों की मौत हुई है।

 

बता दें कि आज प्रदेश भर में 4818 मामले सामने आए हैं जिसमें से अल्मोड़ा में 291, बागेश्वर में 106, चमोली में 158, चंपावत में 62, देहरादून में 1601, हरिद्वार में 706, नैनीताल में 692, पौड़ी गढ़वाल में 181, पिथौरागढ़ में 106, रुद्रप्रयाग में 101, टिहरी गढ़वाल में 161, उधन सिंह नगर में 590 और उत्तरकाशी में 63 मामले सामने आए हैं जिसमें जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 386951 तक पहुंच गया है।

आज 3422 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं तो वहीं प्रदेश में अब 24255 एक्टिव केस हो गए हैं.

Tagged:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *