देहरादून यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। बता दें कि इस एसटीएफ की 31 वीं गिरफ्तारी है। एसटीएफ ने अब इस मामले में एक उत्तराखंड पुलिस के सिपाही को गिरफ्तार किया है. आरोपी सिपाही का भाई इस मामले में पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है जो की कनिष्ठ सहायक था और उसका नाम है मनोज जोशी।
यूकेएसएसएससी प्रश्न पत्र लीक मामले से संबंधित मुकदमें की विवेचना के दौरान में पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों और गवाहों के बयानों और साक्ष्यों के आधार पर आज विनोद जोशी .पुत्र रमेश जोशी को गिरफ्तार किया गया है जो कि सितारगंज का रहने वाला है और उत्तराखंड पुलिस में तैनात है।
आरोपी विनोद जोशी वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस में जनपद उधमसिंह नगर में तैनात है। आरोपी का भाई मनोज जोशी जो कनिष्ठ सहायक के पद पर था और पूर्व में गिरफ्तार होकर वर्तमान में न्यायिक अभिरक्षा में है।
मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त विनोद जोशी ने अपने भाई के साथ मिलकर वीडीओ/वीपीडीओ भर्ती में कई परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक रात पहले कुंडेश्वरी में एक घर उपलब्ध करायया था जहां पर अन्य आरोपियों ने कई परीक्षार्थियों को रात में प्रश्नपत्र हल करवाया गया था। साथ ही कई परीक्षार्थियों को अपनी कार से एक स्थान से दूसरे स्थान ले जाने के साक्ष्य पर गिरफ्तार किया गया है।