देहरादून : उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री धीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार से कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमण्डल मिला और यूनिफॉर्म सिविल कोड की नियमावली को राज्य सरकार द्वारा मंजूरी दिए जाने के विरुद्ध कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए ज्ञापन दिया।
कांग्रेस ने कहा कि यह आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है. कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।