देहरादून: प्रदेश भर में एसआईआर की शुरुआत से पहले प्रदेश कांग्रेस संगठन सतर्क हो गया है और प्रदेश भर में कांग्रेस ने सभी सत्तर विधानसभा सीटों पर प्रथम चरण में पार्टी ने बीएलए वन तैनात कर दिए हैं और उनके साथ प्रत्येक विधानसभा में बीएलए वन के सहयोग के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त कर बीएलए टू बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आज इसी कड़ी में कैंट विधान सभा सीट में पिछले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस प्रत्याशी रहे प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी के साथ कैंट के कौलागढ़ वार्ड, बल्लूपुर वार्ड, श्रीदेव सुमन नगर वार्ड व पंडितवाडी वार्ड में पार्टी के वार्ड पदाधिकारियों , पार्षद व पार्षद चुनाव लड़े प्रत्याशी व अन्य महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओं से वार्डों में पहुंचकर इस संबंध में चर्चा की व बीएलए टू बनाने की प्रक्रिया प्रारंभ की। इस अवसर पर धस्माना ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकारें चुनाव आयोग के कंधे पर बंदूक रख कर चुनावों में अलग अलग तरीके से वोट चोरी कर रही है।
उन्होंने कहा कि इस वोट चोरी के सुबूत कांग्रेस नेता लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पूरे देश के सामने प्रस्तुत कर चुके हैं किन्तु केंद्र की भाजपा सरकार व भाजपा की राज्य सरकारों ने बेशर्मों की तरह इस वोट चोरी को भी जायज़ ठहराने का प्रचार शुरू कर दिया है इसलिए कांग्रेस ने देशव्यापी आंदोलन वोट चोर गद्दी छोड़ शुरू कर दिया है। धस्माना ने कहा कि हमें हर मोर्चे पर वोट चोरी के खिलाफ लड़ना है और एसआईआर के दौरान यह सुनिश्चित करना है कि प्रदेश के एक भी जायज़ वोटर का वोट ना कटे और एक भी नाजायज वोट ना जुड़े।
धस्माना ने कहा कि इसके लिए प्रदेश की हर विधानसभा के प्रत्येक बूथ पर पार्टी का सक्रिय बीएलए तैनात हो जो बीएलओ के साथ घर घर जा कर इस बात को सुनिश्चित करे। धस्माना ने कहा कि कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ कमर कस ली है और किसी भी सूरत में वोट चोरी नहीं होने दी जाएगी।
महानगर कांग्रेस अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी ने कहा कि उन्होंने तय किया ही कि अगले पंद्रह दिनों में महानगर की सभी पांच सीटों के प्रत्येक बूथ पर कांग्रेस का एक बहादुर सिपाही बीएलए टू के रूप में मुस्तैदी के साथ तैनात हो जो किसी भी हेराफेरी को रोकने का काम करे।












