लोकेशन -जोशीमठ
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर आ रही है मलारी जुम्मा गांव से।
जोशीमठ से 50 किलोमीटर आगे मलारी जुम्मा नदी में 7:15 बजे करीब अचानक ग्लेशियर फट गया जिस कारण नदी का जलस्तर जबरदस्त बढ़ गया।
आवाजाही करने वाला पुल भी खतरे में।
रात्रि के वक्त आवाजाही करना खतरा हो सकता है किसी को भी।
हम इसकी पुष्टि नही करते क्युकि कोई अधिकारिक बयान नही आया है
पहाड़ों में लगातार हो रही है जबरदस्त बरसात