Home / उत्तराखंड / देहरादून / कांग्रेस नेताओं ने सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण अध्यक्ष के दफ्तर पर किसानों के साथ बोला धावा, लिब्बररेहड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव में धांधली के आरोप में हंगामा

कांग्रेस नेताओं ने सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण अध्यक्ष के दफ्तर पर किसानों के साथ बोला धावा, लिब्बररेहड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति चुनाव में धांधली के आरोप में हंगामा

देहरादून: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत ,मंगलौर के विधायक और एआईसीसी सचिव काज़ी निजामुद्दीन प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में मंगलौर के दर्जनों किसान नेता आज दोपहर अध्यक्ष सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे के शास्त्रीनगर स्थित कार्यालय पहुंचे और उनसे लिब्बारेहड़ी सहकारी गन्ना विकास समिति लिमिटेड मंगलौर में हल ही में संपन्न हुए चुनावों में सत्ताधारी भाजपा के दबाव में धांधली व माननीय उच्च न्यायालय के आदेश की अवहेलना करते हुए चुनाव करवाए जाने के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए चुनावों को रद्द करने की मांग की।

पूर्व मुख्यमंत्री हरिश रावत ने प्राधिकरण अध्यक्ष से कहा कि अगर सरकार हर छोटे बड़े चुनाव में हस्तक्षेप कर चुनाव परिणामों को अपनी पार्टी के अनुकूल लाने के लिए अनुचित रास्ता अपनाएगी तो सहकारिता जैसा जनउपयोगी आंदोलन समाप्त हो जाएगा.

काज़ी निजामुद्दीन ने पांडे को कहा कि अगर सहकारिता चुनावों में भी सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जाएगा चुनाव के परिणामों को प्रभावित करने के लिए तो सहकारिता आंदोलन कमजोर होगा और लोगों का विश्वाश चुनावों और सहकारिता दोनों से उठ जाएगा। उन्होंने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय के स्पष्ट आदेशों के बावजूद अपात्र लोगों से मतदान करवा कर और उसके बाद वोटों की गिनती में वैध मतों को पेंसिल से निशान लगवा कर अवैध करवा कर चुनाव परिणाम सत्ता धारी पार्टी के लोगों के पक्ष में किया गया।

प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने सहकारिता चुनावों में धांधली पर गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि सत्ताधारी भाजपा देश के किसी भी चुनाव में पारदर्शिता नहीं चाहती और सहकारिता से लेकर निकाय, पंचायत ,विधानसभा और लोकसभा सारे चुनावों को गलत तरीकों से प्रभावित करने का काम कर रही है जिससे देश का लोकतंत्र कमजोर हो रहा है और आज खतरे में पड़ गया है। सहकारिता निर्वाचन प्राधिकरण अध्यक्ष श्री पांडे ने कांग्रेस नेताओं की बात सुनी और कहा कि क्योंकि चुनाव संपन्न हो चुके हैं ऐसे में अब उस पर उनके स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हो सकती और अब सहकारिता न्यायाधिकरण में ही याचिका दाखिल की जा सकती है प्राधिकरण केवल चुनाव संपन्न होने से पूर्व कोई कार्यवाही कर सकता है। इस पर कांग्रेस नेताओं ने उनको आगाह किया कि आने वाले दिनों में सहकारिता के चुनाव संपन्न होने हैं तब प्राधिकरण को हम जो भी अनियमितता होगी उस की जानकारी व शिकायत देंगे तब अगर उन पर कार्यवाही नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन के लिए मजबूर होगी।
प्रतिनिधिमंडल में श्री वीरेंद्र रावत ,चौधरी योगेन्द्र सिंह राठी, चौधरी वीरेंद्र सिंह, श्री सचिन चौधरी, श्री दीपक कुमार, श्री विक्रांत प्रधान, श्री संजय प्रधान, श्री देवेंद्र सिंह, श्री अनुज सलार, श्री अंकित जटराना, श्री देवेंद्र चौधरी, श्री अविनाश कुमार श्री ऋषिपाल , श्री सुमित कुमार समेत बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।
सादर
सूर्यकांत धस्माना
वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन
प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *