निकायों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने सरकारी जमीनों को खुर्द बुर्द करने के अलावा कोई काम नहीं किया है जनता भाजपा को सबक सिखाने के मूड में

Congress

आज कांग्रेस मुख्यालय देहरादून में कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निकाय चुनाव में आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने अलग-अलग जगह पार्टी पदाधिकारीयो एवं कार्यकर्ताओं की बैठकें ली. जनसभाओं को भी संबोधित किया और चुनावी जनसंपर्क में भी प्रतिभागी किया ।

कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने नगर निकाय चुनाव में प्रतिभा करते हुए ऋषिकेश के सुमन विहार , मुखर्जी मार्ग त्रिवेणी घाट, मनीराम मार्ग चंद्रेश्वर नगर ,भैरव मंदिर और 20 बीघा ऋषिकेश में नगर निगम के पार्टी प्रत्याशियों के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और चुनावी कार्यों के उद्घाटन के बाद आयोजित जनसभाओं में ।

सह प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर के भाजपा की जन विरोधी नीतियों को आम मतदाताओं तक पहुंचाने की आवश्यकता है. नगर निकायों में भाजपा ने विकास के कोई भी काम नहीं किए हैं.साफ सफाई की व्यवस्था चरमराई हुई है..निकायों में भाजपा के जनप्रतिनिधियों ने सरकारी जमीनों को खुर्द बुद्ध करने के अलावा कोई काम नहीं किया है जनता भाजपा को सबक सिखाने के मूड में है, कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इस अवसर का लाभ उठाते हुए चुनाव प्रचार में अपनी शक्ति झोंक देनी चाहिए निश्चित तौर पर निकायों के परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे

वहीं दूसरी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आज हल्द्वानी और काशीपुर में निकाय चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में ताबड़तोड़ जनसभाएं और जनसंपर्क किया पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में आयोजित जनसभा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि नगर निकायों की दुर्दशा के लिए भाजपा के जनप्रतिनिधि और प्रदेश सरकार जिम्मेदार है निकायों में ड्रेनेज का सिस्टम खत्म है, साफ सफाई की व्यवस्था बिल्कुल नहीं है, कही भी वार्डों में स्ट्रीट लाइट नहीं है सड़कों के किनारे नालियां नदारद है , निकायों में नए पार्क बने नहीं है पुराने पार्क जीर्ण शीर्ण हालत में है उनकी हालात सुधरने की भाजपा निकाय प्रशासन ने जरूरत नहीं समझी है ।

करन माहरा ने कहा कि निकायों में भाजपा ने केवल जनता के पैसे को ठिकाने लगाने का काम किया विकास के काम केवल कागजों में हुए और धरातल पर विकास कहीं नजर नहीं आया इसीलिए साल भर से भाजपा निकाय के चुनाव नहीं करा रही थी कांग्रेस पार्टी लगातार निकाय चुनाव कराने की मांग कर रही थी लेकिन सरकार चुनाव कराने की जगह प्रशासकों के सहारे अपनी मनमानी निकायों में कर रही थी हाई कोर्ट का डंडा चलने के बाद और विपक्ष के दबाव में बहुत देर से निकायों के चुनाव हो रहे हैं कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार विकास की लड़ाई निकायों में लड़ रहा था कांग्रेस के संघर्ष को जानता भी जानती है मेरा पूरा विश्वास है निकायों में कांग्रेस के प्रत्याशी भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे इससे प्रदेश सरकार पर दबाव बनेगा और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में भी मदद मिलेगी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आम मतदाता तक सरकार का भ्रष्टाचार और भाजपा की जन विरोधी नीतियों को पहुंचाने की आवश्यकता है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *