देहरादून- खानपुर से विधायक उमेश कुमार और चैंपियन के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीते दिन जहां उमेश कुमार के समर्थकों ने पुलिस पर पथराव किया और इसमें कई पुलिसकर्मी घायल हुए वहीं इसके बाद पुलिस ने उमेश कुमार समेत उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया वहीं अब एक बार फिर से गुजर्र समाज ने 5 फरवरी को महापंचायत का ऐलान किया है जिसको लेकर पुलिस अलर्ट है।
आज एडीजी लॉ एंड ऑर्डर वी मुरुगेशन ने हरिद्वार में अधिकारियों की बैठक ली और जिले की फिजा को खराब न करने को लेकर स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जो भी अराजकता फैलाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
वहीं किसान नेता राकेश टिकैत विधायक उमेश कुमार और कुंवर प्रणव चैंपियन के बीच सुलह कराने में जुट गए हैं। ऐसे में टिकैत ने प्रणव सिंह चैंपियन की पत्नी देवयानी से मुलाक़ात कर चुके थे वहीं टिकैत ने जेल जाकर चैंपियन से भी बात की। राकेश टिकैत ने कहा कि दोनों एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी ना करें बल्कि अपने काम गिनवाए। समाज उनके साथ है।
वहीं देहरादून आकर उन्होंने विधायक उमेश कुमार से भी बातचीत की और अब उन्होंने कहा की इस मामले में समाज के तमाम लोग साथ बैठकर सुलह करा देंगे। वहीं उमेश कुमार ने भी कहा की जो समाज के लोग कहेंगे मुझे मंजूर होगा।