दिल्ली की घटना के बाद देहरादून पुलिस और MDDA की संयुक्त टीम का कोचिंग सेंटरों पर शिकंजा, चेकिंग कर संचालकों को दी हिदायत, सुरक्षा मानकों के आंकलन के लिए SSP ने की‌ टीम गठित

देहरादून :दिल्ली की घटना के बाद अब उत्तराखंड में कोचिंग सेंटरों पर बड़ी कार्रवाई होना शुरू हो गयी है. दिल्ली के कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से हुए तीन छात्रों (2 छात्राएं, 1 छात्र) की मौत के बाद शहरी आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने संज्ञान लिया है. शहरी आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कोचिंग संचालकों पर शिकंजा कसते हुए मानकों के जांच के आदेश दिये हैं.

सीएम धामी और मंत्री के निर्देश पर देहरादून पुलिस और एमडीडीए की संयुक्त टीम ने देहरादून में संचालित कोचिंग सेंटरो का औचक निरीक्षण किया। वहीं कोचिंग सेंटरो के सुरक्षा मानकों का आंकलन करने के लिए देहरादून एसएससी ने फायर विभाग  औश्र लिस को निर्देश दिए।

आपको बता दें कि दिल्ली हादसे में तीन कोचिंग छात्र छात्राओं की मौत के बाद सरकार ने सख्त एक्शन दिया और समिति गठित कर कोचिंग सेंटरों के निरीक्षण और मानक पूरे न होने पर कार्रवाई के आदेश दिए।

इसी के चलते देहरादून के कोचिंग सेन्टरो में सुरक्षा मानको का जायजा लेने के लिए आज एमडीडीए तथा देहरादून पुलिस की संयुक्त टीम ने कोचिंग सेन्टरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने नगर क्षेत्रान्तर्गत राजपुर रोड, सहस्त्रधारा रोड तथा करनपुर क्षेत्र में स्थित लगभग 27 कोचिंग सेन्टरो का आकास्मिक निरीक्षण करते हुए कोचिंग सेन्टरों के स्ट्रक्चर, एंट्री और एकजिट पॉइंट, बेसमेंट और पार्किंग स्थल का जायजा लिया गया।

इस दौरान कुछ कोचिंग सेन्टरों पर टीम को अनियमितताए मिली, जिन्हें दूर करने के लिए संबंधित कोचिंग सेंटर कोई हिदायत दी गई है। अनियमिताओं के संबंध में जल्द ही शासन स्तर पर गठित की गई जाँच समिति के तत्वाधान में बारीकी से निरीक्षण किया जाएगा, साथ ही नियम विरुद्ध संचालित होने वाले कोचिंग सेंटरों के विरुद्ध संयुक्त रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्त कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों के आंकलन के लिए देहरादून एसएसपी द्वारा भी फायर विभाग की टीम गठित की गई है, जो सभी कोचिंग सेंटर का फायर ऑडिट कर अपनी रिपोर्ट समिति के समक्ष पेश करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *