देहरादून: आज छठ पूजन के दूसरे दिन हजारों की संख्या देहरादून कैंट क्षेत्र रह रहे में पूर्वांचल के लोगों ने वसंत विहार के हरबंसवाला टी स्टेट में नहर पर लगभग एक किलोमीटर तक जबरदस्त सुंदर सजावट के बीच छठ पूजन किया व अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य चढ़ा कर आरती की।
इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने अपने साथियों के साथ हर साल की तरह काली मंदिर के सामने भव्य पांडाल लगा कर पूजा करने पहुंचे लोगों को छठ महापर्व की बधाई दी व उनके साथ शामिल हो कर अस्ताचल सूर्य को अर्घ्य दिया व आरती की।
सूर्यकांत धस्माना ने इस अवसर पर सभी पूर्वांचल वासियों बिहार व पूर्वी उत्तरप्रदेश के लोग जो देहरादून और उत्तराखंड में रह रहे हैं छठ महापर्व की बधाई दी व बिहार के लोगों से अपील की कि वे अपने अपने घरों में फोन कर अपने भाई बंद व रिश्तेदार नातेदार व मित्रों से बिहार में महागठबंधन के प्रत्याशियों को जिताने के लिए आग्रह करें। श्री धस्माना ने कहा कि बिहार के कष्ट तभी दूर होंगे जब वहां एनडीए का कुशासन समाप्त होगा व महा गठबंधन जीतेगा।
सूर्यकांत धस्माना के साथ महानगर अध्यक्ष डॉक्टर जसविंदर सिंह गोगी, छेत्र के पार्षद अभिषेक तिवारी, सुमित खन्ना,मंजू त्रिपाठी, दिनेश कौशल, कार्तिक बिरला,इजहार, सोनू काजी, शुभम सैनी, रामबाबू, सुल्तान, नन्हें, अवधेश, अनीता दास, प्रेमसागर व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
्










