देहरादून : चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड रजिस्ट्रेशन हुआ है। चारधाम यात्रा के लिए छह दिन के भीतर 12.48 लाख के पार रजिस्ट्रेशन हुए।
पर्यटन विभाग ने चारधाम यात्रा में देश- दुनिया से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15 अप्रैल से पंजीकरण शुरू किया था. पर्यटन विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन केदारनाथ के लिए हुए हैं.
रविवार को 103117 लाख श्रद्धालुओं ने रजिस्ट्रेशन कराया।रविवार को केदारनाथ के लिए 38970, बदरीनाथ के लिए 30039, यमुनोत्री के लिए 14058, गंगोत्री के लिए 17681 जबकि हेमकुंड साहिब के लिए 2369 रजिस्ट्रेशन हुए।
चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं में काफी जोश देखने को मिल रहा है। देशभर से लाखों लोग चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं. इस साल एक हफ्ते में ही चारधाम यात्रा के लिए 12 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराकर पिछले साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. पिछले साल एक हफ्ते में चारधाम के लिए 4 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इस बार 12.48 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया है. चारधाम यात्रा के लिए अभी रजिस्ट्रेशन जारी है और आने वाले दिनों में चारधाम के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रद्धालु पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वैसे भी इस बार चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना है.