Home / उत्तराखंड / देहरादून / DAV कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के चलते छात्र संगठनों ने निकाली रैलियां, देहरादून पुलिस ने काट दिया चालान, जानिए क्यों

DAV कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के चलते छात्र संगठनों ने निकाली रैलियां, देहरादून पुलिस ने काट दिया चालान, जानिए क्यों

देहरादून : वर्तमान में विभिन्न महाविद्यालयों में चल रही छात्र संघ चुनाव प्रक्रिया के दौरान नियमों का उल्लंघन कर अराजकता फैलाने वाले लोगो के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा अधिनस्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

इसी के तहत डालनवाला पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी चैकिंग अभियान चलाते हुए नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है।

आज डालनवाला क्षेत्रान्तर्गत डीएवी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव के दृष्टिगत छात्र संगठनों द्वारा निकाली गयी रैलियों के दौरान यातायात/सीपीयू पुलिस द्वारा सीसीटीवी सर्विलांस के माध्यम से सतर्क दृष्टि रखते हुए 24 वाहन चालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। इस दौरान रैली में बिना हेलमेट वाहन चलाने पर 15, ट्रिपल राइडिंग पर 05, रैश ड्राइविंग में 02 तथा रैट्रो साइलेंसर का प्रयोग करने पर 02 वाहन चालकों के विरूद्ध एम0वी0एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही रैली में उपस्थित अन्य छात्रों को यातायात के नियमो का पालन करने हेतु जागरूक किया गया।

*यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दून पुलिस द्वारा सीसीटीवी सर्विलांस व ड्रोन के माध्यम से भी सतर्क दृष्टि रखते हुए उनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *