देहरादून : चैन स्नैचिंग की घटना का 4 घंटे के अंदर खुलासा, जोगीवाला बैरियर पर चेकिंग के दौरान माल के साथ दोनों आरोपी गिरफ्तार

देहरादन : देहरादून एसएसपी की सटीक रणनीति और चेकिंग के निर्देश से अपराधी चौतरफा घिर रहे हैं। दून की नेहरू कॉलोनी पुलिस की त्वरित कार्यवाही से पटेल नगर क्षेत्र में हुई चैन लूट की घटना का 4 घंटे के अंदर खुलासा हुआ और अपराधी पकड़े गये।

बता दें कि पटेलनगर क्षेत्र में आज हुई चैन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को घटना में लूटी गई चैन और घटना में प्रयुक्त वाहन अपाचे के साथ गिरफ्तार किया। घटना की सूचना पर तत्काल सभी थानों को अलर्ट करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के लि प्रभावी चेकिंग घेराबंदी की गयी थईऋ

बता दें का आज पटेलनगर क्षेत्र में सफेद अपाचे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों ने एक महिला के साथ चैन लूट की घटना को अंजाम दिया जिसकी सूचना कंट्रोल रूम को मिली। सूचना पर देहरादून एसएसपी द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अपने अपने थाना क्षेत्र में बैरियर लगाकर सघन चेकिंग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये, जिस पर सभी थाना क्षेत्रों में पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभावी चेकिंग अभियान चलाया गया। घटना के संबंध में पीड़िता श्वेता सिंह द्वारा दिए गए तहरीर के आधार पर अज्ञात मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों के विरुद्ध थाना पटेल नगर में मुकदमा दर्ज किया गया।

जोगी वाला पुलिस ने चेकिंग के दौरान जोगीवाला बैरियर पर रिस्पान की तरफ से एक अपाचे मोटरसाइकिल पर दो व्यक्ति कंट्रोल रूम के द्वारा बताए गए हुलिये के 02 व्यक्ति आते दिखाई दिए जो बेरियर पर पुलिस चेकिंग देखकर पीछे मुड़कर भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें चेकिंग पर नियुक्त पुलिस बल द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। तलाशी पर आरोपियों के क़ब्ज़े से लूटी गई चेन बरामद हुई।

पूछताछ पर आरोपियों ने अपना नाम मुकर्रम पुत्र इकराम ग्राम मेंहदी सराय थाना मण्डी जिला सहारनपुर उम्र- 30 वर्ष तथा अनीस पुत्र अल्लारखा ग्राम सराय अहमद अली थाना मण्डी जिला सहारनपुर उम्र – 30 वर्ष बताया गया।

बरामद माल

1. एक चैन (घटना में लूटी गई)
2.एक मोटर साइकिल सफेद कलर की (अपाचे) बिना न0 प्लेट की

गिरफ्तार अभियुक्त:

(1) मुकरम पुत्र इकराम ग्राम मेंहदी सराय थाना मण्डी जिला सहारनपुर उम्र- 30 वर्ष
(2). अनीस पुत्र अल्लारखा ग्राम सराय अहमद अली थाना मण्डी जिला सहारनपुर उम्र – 30 वर्ष

पुलिस टीम

(1) उ0नि0 सतबीर भंडारी, चौकी प्रभारी, जोगीवाला देहरादून
(2) कॉ0 विपिन सेमवाल थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(3) का0 नरेन्द्र रावत थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *