Home / बड़ी खबर / बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी मामले में तह तक पहुँची दून पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा, हासिल किये दंपत्ति के बांग्लादेश में किये गए निकाहनामे के दस्तावेज, हुआ ये खुलासा

बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी मामले में तह तक पहुँची दून पुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा, हासिल किये दंपत्ति के बांग्लादेश में किये गए निकाहनामे के दस्तावेज, हुआ ये खुलासा

देहरादून : ‌ देहरादून पुलिस ने आज एक बांग्लादेशी नागरिक और उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया जो कि फर्जी आधार कार्ड बनाकर बाउंसर की नौकरी कर रहा था। बांग्लादेशी नागरिक की गिरफ्तारी प्रकरण में दून पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ाया। दून पुलिस ने आरोपियों के बांग्लादेश में किये गए निकाहनामे के अभिलेख हासिल किए। प्रकरण से जुड़ी सभी कड़ियों को जोड़ते हुए पुलिस अभियुक्तों की साजिश की तह तक पहुँची। बांग्लादेशी नागरिक द्वारा अवैध तरीके से भारतीय महिला को बांग्लादेश ले जाकर निकाह किया था। निकाह के बाद अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर महिला के पूर्व पति के नाम पर फर्जी दस्तावेज बनाए थे।

फर्जी दस्तावेजो के आधार पर अवैध रूप से देहरादून में रह रहे बांग्लादेशी नागरिक व उसकी पत्नी की गिरफ्तारी के प्रकरण में पुलिस द्वारा अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए बांग्लादेश में संपर्क कर दोनों अभियुक्तों द्वारा बांग्लादेश में 10 अप्रैल 2022 को किये गए निकाहनामे से संबंधित दस्तावेज प्राप्त किए गए हैं। दोनों अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद उनसे पूछताछ व प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस द्वारा सभी कड़ियों को जोड़ा गया, जिसमें फेसबुक के माध्यम से हुई मुलाकात के बाद दोनों अभियुक्तों के अवैध रूप से बांग्लादेश जाने तथा बांग्लादेश में निकाह करने के बाद अवैध रूप से वापस भारत में आने की पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी, तथा वापस भारत आने के बाद अभियुक्तो द्वारा अन्य व्यक्तियों की सहायता से महिला के पूर्व पति के नाम पर अवैध बांग्लादेशी नागरिक के भारतीय दस्तावेज बनाए गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *