देखिए video : मां गंगा से न्याय की गुहार लगाने त्रिवेणी घाट पहुंचे मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल, अपनी आंदोलन के समय की दिखाई तस्वीर, कहा- उत्तराखंड में पैदा हुआ उत्तराखंड में ही….

ऋषिकेश : मां गंगा से न्याय की गुहार लगाने कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल त्रिवेणी घाट पहुंचे। कैबिनेट मंत्री ने अपने आंदोलन के समय की एक तस्वीर साझा कर कहा कि मैं उत्तराखंड में पैदा हुआ और उत्तराखंड के विकास के लिए काम कर रहा हूं। मरूंगा तो उत्तराखंड की सेवा करते ही मरूंगा।

मीडिया से बात करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि जिस प्रकार का पिछले तीन-चार दिन से पूरे प्रदेश भर में लोगों ने मेरा दुष्प्रचार करने का काम किया। मैं जानता हूं वो‌ लोग कौन हैं।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि क्योंकि मैं सच्चा हूं मैनें ऐसा कुछ नहीं किया। और ना मैनें कोई ऐसा शब्द कहा या ना मेरी ऐसी किसी प्रकार की भावना थी और मैं मां गंगा के चरणों में सिर्फ यह कहने के लिए आया था मेरे साथ न्याय कर क्योंकि मैंने कोई गलत काम नहीं किया है। ना गलत करने की सोच सकता हूं। मैं यहीं पैदा हुआ हूं।

प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि मेरा पुराना सारा इतिहास है। मेरा परिवार एक बहुत संस्कारी परिवार है।संघर्षील परिवार है। खुद मैं चाहे राम जन्मभूमि का प्रकरण हो या उत्तराखंड आंदोलन हो मैं हमेशा आगे रहा हूं।

कैबिनेट मंत्री ने उत्तराखंड आंदोलन के समय की एक  फोटो भी दिखाई। जिसमे वो‌ आंदोलन के समय जमीन पर लेटे हैं और पुलिस वाले डंडे से पीट रहे। वो अपनी सुरक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वो आगे भी उत्तराखंड के विकास के लिए जो होगा वो करेंगे।

उन्होंने कहा कि मैं तो आज भी उत्तराखंड के विकास में लगा हूं।‌‌म उत्तराखंड के एक-एक व्यक्ति का सेवा करने का विषय है जब मैं विधायक था तब भी मैंने सेवा की है मेरा तो एक-एक मिनट इस उत्तराखंड के लिए है। उन्होंने कहा मां गंगा के चरणों में मेरी सिर्फ एक प्रार्थना है यदि मैं सच्चा हूं तो न्याय करना मेरे साथ।

देहरादून

मीडिया से बात करते हुए मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि वो दुष्प्रचार करना छोड़े तो सही वो उनके चरणों में माफी मांगने को तैयार हैं वो और उनकी सरकार सिर्फ विकास के कार्यों की बात करते हैं। विपक्ष के लोग समाज को बांटने की बात कर रहे हैं।उन्होंने राज्य आंदोलन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने राज्य आंदोलन के समय बहुत कष्ट सहे हैं। राज्य आंदोलन के समय पुलिस के द्वारा उनको पीटा गया जिसका फोटो भी उन्होंने मीडिया को दिखाया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *