अल्मोड़ा : आज सुबह-सुबह अल्मोड़ा में दुःख हादसा हुआ यहां भिकियासैण से रामनगर जा रही एक बस खाई में गिर गई जिसमें 6 से 7 लोगों की करने की सूचना मिल रही है।
दरअसल DCR अल्मोड़ा के माध्यम से SDRF को सूचना मिली कि भिकियासैंण से रामनगर जा रही एक यात्री बस विनायक क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में गिर गई है। बस में लगभग 17–18 यात्री सवार बताए गए हैं।
प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त दुर्घटना में 06-07 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की सूचना है, जबकि अन्य घायल यात्रियों को उपचार हेतु भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।











