देहरादून । भाजपा ने हरीश रावत द्वारा पुलिस में की गई शिकायत को लेकर स्पष्ट किया कि हरदा से संबंधित वीडियो न तो पार्टी के द्वारा बनाया गया और न ही पार्टी की मंशा किसी की छवि खराब करना है। उन्होंने कहा कि अगर पूर्व सीएम के द्वारा कोई मामला दर्ज कराया गया है तो उसका अध्ययन किया जायगा, क्योकि पार्टी भी ऐसे वीडियो की जांच चाहती है और कानूनी प्रक्रिया का पालन करेगी।
मनवीर चौहान ने कहा कि पूर्व सीएम पर तुष्टिकरण के आरोप अक्सर लगते रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरदा इससे पहले सभी तीर्थों का भ्रमण कर चुके हैं और शायद, कुछ गलतियों का प्रायश्चित करने कि कोशिश भर थी। उन्होंने न्याय के देवता गोल्ज्यू के दरबार में भी इसी मुद्दे पर अप्रैल में अर्जी लगाई थी। हालांकि उनकी यह मुराद पूरी नही हुई और पंचायत चुनाव में पराजय देखने को मिली। इस बार वे तुष्टिकरण से ध्यान हटाने को कानूनी प्रक्रिया का सहारा ले रहे हैं। भाजपा कानूनी प्रक्रिया का पूरी तरह पालन कर संविधान प्रदत्त प्रक्रिया से आरोपों का ज़बाब देगी।
उन्होंने कहा कि वह जनादेश से खीज कर भाजपा पर तोहमत गढ़ रहे हैं। राज्य मे जितने भी फैसले लिए गए इसमें यूसीसी, धर्मांतरण, दंगारोधी कानून, गौकशी, अवैध धार्मिक कब्जों पर वह विरोध करते दिखे। इन मुद्दों पर वह सरकार को कटघरे मे खड़ा करते दिखे। वहीं डेमोग्राफी चेंज को लेकर वह मुखर रहे हैं। चौहान ने कहा कि हरदा का मकसद पूरी तरह से राजनैतिक है। 5 साल मे उन्हे याद आ रही है कि भाजपा उन्हे तुष्टिकरण पर घेर रही है, लेकिन सच कुछ और है। हरदा जनता का मूड भांप चुके है और उन्हे पार्टी की ओर से भी कोई समर्थन नही है। किसी तरह से खुद को पीड़ाग्रस्त दिखाकर वह सहानुभूति बटोरना चाहते है जिसे जनता स्वीकार नही करेगी।











