ऋषिकेश : राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के दरभंगा में मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किए जाने पर सियासत गर्म है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे अपनी मां नहीं, देश की हर मां का अपमान बताया. वहीं बीजेपी की महिला नेताओं ने भी कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता जी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने और गाली देने से गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने ऋषिकेश में राहुल गांधी का पुतला दहन किया और जमकर नारेबाजी की। गुस्साए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।
इस दौरान जिला अध्यक्ष राजेंद्र तड़ियल ,मंडल अध्यक्ष मनोज ध्यानी, पूर्व मेयर अनीता ममगई, कविता शाह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष, सुधा असवाल समेत तमाम भाजपा के नेता और नेत्रियां मौजूद रहे।