Big breaking : भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, देखिए लिस्ट

भारतीय जनता पार्टी ने की जिला अध्यक्षों की घोषणा, कई जिलों के अध्यक्ष हुए रिपीट, कई जिलों में नए कार्यकर्ताओं को दिया गया मौका।

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षों की आज घोषणा कर दी है , इसबार जँहा एक ओर के जिलों के पुराने अध्यक्षों के नाम पर संगठन ने भरोसा जताया है वंही ज्यादातर जिलों में नए कार्यकर्ताओ को मौका दिया गया है । ये रही नए जिला अध्यक्षों की लिस्ट

उत्तरकाशी नागेंद्र चौहान
चमोली गजपाल बर्तवाल
रुद्रप्रयाग भारत भूषण भट्ट
टिहरी उदय सिंह रावत
देहरादून ग्रामीण मीता सिंह
देहरादून महानगर सिद्धार्थ अग्रवाल
ऋषिकेश राजेंद्र तड़ियाल
हरिद्वार आशुतोष शर्मा
पौड़ी कमल किशोर रावत
कोटद्वार राज गौरव नौटियाल
पिथौरागढ़ गिरीश जोशी
बागेश्वर प्रभाग गड़िया
अल्मोड़ा महेश नयाल
चंपावत गोविंद सामंत
नैनीताल प्रताप सिंह बिष्ट
काशीपुर मनोज पाल
उधम सिंह नगर कमल कुमार जिंदल

देहरादून महानगर से सिद्धार्थ अग्रवाल को एक बार फिर से मौका दिया गया है वंही देहरादून ग्रामीण से मीता सिंह को भी पुनः अध्यक्ष बनाया गया है इसके साथ ही नैनीताल से मौजूद जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट, रुद्रपुर से कमल जिन्दल व पिथौरागढ़ से गिरीश जोशी को भी एकबार फिर संगठन ने मौका दिया है इसके अतिरिक्त सभी जिलों में नए जिलाध्यक्ष बनाये गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *