देहरादून उत्तराखंड में यूसीसी लागू करने की कवायत तेज हो गई है.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इसी महीने समान नागरिक संहिता लागू करने की बात कह चुके हैं लेकिन इसी बीच टिहरी से भाजपा विधायक किशोर उपाध्याय के यूसीसी को लेकर दिए गए एक बयान से सियासत गर्मा गई है ।
दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब भाजपा विधायक से ये पूछा गया कि यूसीसी विधेयक में जनजातियों-आदिवासियों को बाहर रखा गया है तो यूसीसी पूरे प्रदेश में तो लागू होगा नहीं ।इसपर जवाब देते हुए किशोर उपाध्याय ने कहा कि यूसीसी को टेस्ट केस के रूम में लेना चाहिए जिस तरीके की स्थिति मुस्लिम समाज में थी। उन्होंने इसका काफी विरोध किया लेकिन अगर जनजातीय क्षेत्रों के लोग चाहेंगे तो सबकी सहमति लेकर के इसपर विचार किया जाएगा ।
वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक के इस बयान को कांग्रेस ने चिंताजनक बताया है। कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ये बयान चिंताजनक है क्योंकि एक तरफ यूसीसी का शोर मचाया हुआ है ओर वातावरण बनाने की कोशिश की जा रही है। दूसरी तरफ आज भाजपा विधायक ने मन की बात कह दी है और बता दिया है कि भाजपा का एजेंडा है कि वो राज्य को प्रयोगशाला बनाए ।
धस्माना ने कहा कि किशोर उपाध्याय ने कहा कि हम टेस्टिंग कर रहे हैं ,इसका मतलब है कि वे राज्य को प्रयोगशाला बना रहे हैं और देख रहे हैं कि ये सफल होता है या नहीं। उन्होंने कहा की ये लोग नफरत और राज्य के अंदर लोगों के विभाजन के लिए प्रयोगशाला बना रहे हैं तो लोगों को समझ जाना चाहिए।