देहरादून : उत्तराखंड के कांग्रेस भवन में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि हम 20 फीसदी सीटों पर पूर्व सैनिकों को प्राथमिकता देंगे। हरदा के इस ऐलान से भाजपा और आम आदमी पार्टी की नींद उड़ गई है। हरीश रावत ने आज बड़ा ऐलान कर दिया है जिससे सैनिकों का ध्यान उनकी और खिंच गया है।
रविवार को राजीव भवन में आयेाजित प्रियदर्शनी शौर्य सम्मान दिवस में समारोह में पूर्व सीएम हरीश रावत ने यह घोषणा की। कार्यक्रम आयोजन वर्ष 1971 के भारत-पाक युद्ध में भारत की ऐतिहासिक विजय की याद में किया गया था उन्होंने कहा कि टिकट पर अंतिम निर्णय तो सभी पहलुओं के परीक्षण के बाद ही किया जाएगा। लेकिन 20 फीसदी सीटों पर पूर्व सैनिक के आवेदन को तरजीह दी जाएगी।
हरीश रावत ने कहा कि पूर्व सैनिकों को 20% टिकट देंगे। उन्होंने ये बात कहते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिक जो कांग्रेस से जुड़े हैं उनकाSet featured image मैंने आह्वान किया है कि वह हमारे साथ जुड़े हैं हमारे कार्यक्रमों के साथ जुड़े हैं और हम 20% स्थानों पर उनके नाम पर विचार करेंगे, साथ ही उन्होंने एक बड़ी बात कह दी उन्होंने कहा कि टिकट दिए जाने में जीतने की संभावना है पहले देखे जाएंगी।