उत्तराखंड से बड़ी खबर : 15 से 20 विधायकों को लग सकता है बड़ा झटका…जानिए कैसे?

देहरादून : बीजेपी प्रदेश कार्यालय में कोर ग्रुप की बैठक खत्म हो चुकी है। कइयों की दिल की धड़कनें बढ़ चुकी है। हर किसी को पार्टी से अपने टिकट की उम्मीद है लेकिन पार्टी किसको टिकट देगी और किसे झटका ये आने वाले कुछ घंटों में तय हो जाएगा।

बता दें कि आज हुई कोर ग्रुप की बैठक में भाजपा में राजनीतिक स्थिति को लेकर चर्चा हुई। इसके साथ ही कोरोना के कहर के चलते बदली परिस्थितियां और चुनाव प्रचार पर रोक पर भी बात की गई है। बैठक में चर्चा की गई कि आखिर कोरोना के कहर में कैसे प्रचार प्रसार किया जाए। इसको लेकर भी कोर ग्रुप की बैठक में रणनीति तय की गई। यही नहीं टिकट बंटवारे के बाद डैमेज कंट्रोल भी कोर ग्रुप की बैठक का मुख्य बिंदु रहा और पार्टी नेताओं को इस दिशा में भी काम करने के लिए कहा गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोर ग्रुप की बैठक में टिकटों को लेकर भी चर्चा की गई है। खबर है कि तकरीबन 15 से 20 टिकट में बदलाव किया जा सकता है। यानी 15 से 20 विधायकों को बड़ा झटका  लग सकता है। हर कोई टिकट की उम्मीद लगाए है. कई मंत्री विधायक तो ऐसे हैं जो एक दो दो टिकट की मांग कर रहे हैं।

इस पर बीजेपी के प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी का कहना है की बदली हुई परिस्थितियों में प्रचार को धार देने के विषय पर कोर ग्रुप की बैठक में चर्चा हुई है। दरअसल प्रदेश में अब जिस तरह के कोरोना के हालात हैं. ऐसे में अब बड़ी जनसभाएं नहीं हो पा रही है। बीजेपी का पूरा दारोमदार प्रदेश में पीएम मोदी की जनसभा ऊपर टिका हुआ था। ऐसे वक्त में जब जन सभाओं का दौर संभव नहीं हो पा रहा है तो फिर किस तरीके से बीजेपी प्रचार करेगी कोर ग्रुप की बैठक में इस पर भी मंथन हुआ है और वर्चुअल प्रचार पर फोकस रखने पर भी बात हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *