देहरादून : देहरादून से बड़ी खबर है। बता दें कि देहरादून में पुलिस ने आप नेता कर्नल अजय कोठियाल को गिरफ्तार कर लिया है। इसी के साथ पुलिस ने कई आप नेताओं को गिऱफ्तार किया है. बता दें कि ये गिरफ्तारी मुख्यमंत्री आवास घेराव को लेकर की है। बता दें कि आज शनिवार को आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास कूच की कोशिश की लेकिन पुलिस ने बैरिकेट लगाकार उन्हे पहले ही रोक लिया। इस दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से नोंकझोंक हुई। आप ने बिजली बिल व राज्य में हो रही फ्री बिजली पानी की सियासत के चलते सीएम आवास कूच की कोशिश की जिसमें भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास घेराव करने की कोशिश की, जिसके चलते कई बड़ी गिरफ्तारी भी हुई है.
देहरादून से बड़ी खबर : कर्नल अजय कोठियाल गिरफ्तार
