देहरादून : उत्तराखंड में आचार संहिता लग चुकी है। पुलिस और शासन प्रशासन द्वारा लोगों से और राजनीतिक दलों से इसका पालन कराया जा रहा है और उल्लंघन पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं इस बीच बड़ी खबर देहरादून से, जहां फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने एक कार से लाखों की नगदी बरामद की है। साथ ही तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार टीम ने नेहरू कॉलोनी के फव्वारा चौक पर एक कार से 30 लाख रुपये की नगदी जब्त की है. ये नगदी किसकी है और कहां ले जाई जा रही थी और कहां से लाई जा रही थी टीम इसकी जानकारी जुटाने में जुटी है।
आपको बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुऐ फ्लाइंग टीम जगह जगह चेकिंग कर रही है और सख्त कार्रवाई कर रही है। आज टीम को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। आपको बता देंकि फ्लाइंग स्कवायड टीम को सूचना मिली थी कि एक कार में 30 लाख रुपये की नगरी ले जारी जा रही है जिस पर टीम ने जाल बिधाया और 30 लाख कैश बरामद किया। मौके से हिरासत में लिए तीन लोगों से पूछताछ जारी है।