बड़ी खबर : उत्तराखंड पुलिस विभाग में अधिकारियों-कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक, आदेश जारी

देहरादून : उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने में कम ही समय बचा है। जल्द ही उत्तराखंड में आचार संहिता लगने वाली है। आज उत्तराखंड पुलिस विभाग से अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है।

जी हां बता दें कि उत्तराखंड में आगामी विधानसभा चुनाव और ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस मुख्यालय की ओर से चुनाव संपन्न होने तक सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियों पर रोक लगा दी है। पुलिसकर्मियों को अपरिहार्य कारणों पर ही छुट्टि दिए जाने को कहा गया है।

बुधवार को पुलिस महानिरीक्षक कार्मिक एपी अंशुमान ने इस संबंध में सभी जिला पुलिस कार्यालयों को आदेश जारी किए। जिसमें कहा है कि आगामी विधानसभा और कोविड-19 के ओमिक्रोन वैरिएंट की रोकथाम को व्यवस्था बनाने में पुलिस की भूमिका अहम है। ऐसे में पुलिस विभाग से समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत किए जाने पर रोक लगाई जा रही है। अति आवश्यक प्रकरणों में यदि पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को अवकाश स्वीकृत किया जाना आवश्यक हो तो संबंधित पुलिस कार्मिक को एक रैंक उच्च अधिकारी की ओर से ही अवकाश स्वीकृत किया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *